विवेक चौबे
गढ़वा। जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पतीला पंचायत के बेलहथ गांव में नवनियुक्त सांसद प्रतिनिधि राणा ऋषिकेश सिंह उर्फ गुड्डू सिंह का सम्मान किया गया। उपस्थित भाजपा कार्यकर्ता और ग्रामीणों ने उन्हें फूल माला पहनाकर अंगवस्त्र सौंपा। नवनियुक्त सांसद प्रतिनिधि राणा ऋषिकेश सिंह ने कहा कि मुझे कांडी प्रखंड का सांसद प्रतिनिधि बनाया गया है। मैं गरीबों की मदद करूंगा। उन्होंने कहा कि पलामू सांसद के अथक प्रयास से आखिरकार बहुप्रतीक्षित सोन नदी में पुल निर्माण की मंजूरी केंद्र सरकार ने दे दी है। श्रीनगर-पंडुका सोन नदी पर बनने वाला पुल झारखंड को बिहार से जोड़ने वाला पहला पुल होगा।
श्री सिंह ने कहा कि केंद्रीय सड़क व राजमार्ग परिवहन मंत्रालय ने श्रीनगर के सामने दोहरा पुल निर्माण की स्वीकृति दी है। 204.24 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति निर्माण के लिए प्रदान किया गया है। सांसद ने पिछले दिनों बिहार का दौरा कर पुल निर्माण की स्वीकृति दिलाने के लिए मुख्यमंत्री से मिले थे। इस निर्माण के लिए सीआरआईएफ के तहत निर्माण की स्वीकृति मिली है। उक्त पुल के निर्माण से बिहार, झारखंड सहित छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश व उत्तरप्रदेश की दूरी कम हो जाएगी। अभी तक इस क्षेत्र के लोग नाव के माध्यम से सोन नदी पार कर आना जाना करते हैं।
प्रखंड सांसद प्रतिनिधि ने कहा मैं सांसद के विश्वास पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष श्रीकांत पांडेय, विधायक प्रतिनिधि अजय सिंह, भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष रामलला दुबे, सीताराम तिवारी, राजेंद्र पांडेय, विनोद ओझा, सत्येन्द्रनाथ चौबे, अरविंद दुबे, जयकुमार सिंह, प्रवीण सिंह, विनीत कुमार दुबे, विकास कुमार सहित कई ग्रामीण व अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।