नई दिल्ली। मोदी सरकार ने देश के करोड़ों केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ी सौगात दी है।
8वें वेतन आयोग से पहले उनकी सैलरी, भत्ते और पेंशन में मोटा इजाफा जो होने वाला है। हालांकि इसमें अभी देर है, लेकिन उससे पहले केंद्र सरकार ने आरबीआई, नाबार्ड और सरकारी बीमा कंपनियों के कर्मियों और पेंशनर्स की सैलरी-पेंशन वगैरह बढ़ा दी है।
मोदी सरकार ने सार्वजनिक क्षेत्र की सामान्य बीमा कंपनियों यानी सरकारी बीमा कंपनियों और राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक के कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए मूल वेतन और पेंशन संशोधन को मंजूरी दे दी है।
इसके साथ ही, केंद्रीय बैंक, भारतीय रिजर्व बैंक के रिटायर्ड कर्मियों की मूल पेंशन/पारिवारिक पेंशन में भी संशोधन किया है।
8वें वेतन आयोग से पहले केंद्र सरकार के इस कदम से कर्मचारियों, पेंशनर्स और पारिवारिक पेंशनभोगियों के टेक-होम पे और पेंशन में मोटा इजाफा होगा।
सार्वजनिक क्षेत्र की सामान्य बीमा कंपनियों के कर्मचारियों के लिए वेतन संशोधन 1 अगस्त, 2022 से प्रभावी होगा। कुल वेतन बिल में कुल वृद्धि 12.41% होगी, जिसमें मौजूदा मूल वेतन और महंगाई भत्ते पर 14% की वृद्धि शामिल है।
इस संशोधन में 1 अप्रैल, 2010 के बाद सेवा में शामिल होने वाले कर्मचारियों के बेहतर भविष्य के लिए एनपीएस योगदान को 10% से बढ़ाकर 14% करना भी शामिल है।
PSGIC के पारिवारिक पेंशनभोगियों के लिए पारिवारिक पेंशन में संशोधन सरकार ने PSGIC के पारिवारिक पेंशनभोगियों के लिए आधिकारिक राजपत्र में प्रकाशन की तिथि से 30% की एकसमान दर पर पारिवारिक पेंशन को संशोधित किया है।
केंद्र सरकार के इस कदम से कुल 15,582 मौजूदा पारिवारिक पेंशनर्स में से 14,615 को लाभ होने की उम्मीद है।
यहां सीधे पढ़ें खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इससे जुड़ें
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर यहां से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


