नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को केरल पहुंचे, जहां कई बड़े विकास प्रोजेक्ट का उद्घाटन और शिलान्यास किया।
साथ ही उन्होंने 3 अमृत भारत और 1 पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के प्रयासों से राज्य के विकास में लोगों में नई जागरूकता आई है।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यह दिन केरल के विकास में नई गति का प्रतीक है। उन्होंने बताया कि रेलवे कनेक्टिविटी को और मजबूत किया गया है और नई परियोजनाएं तिरुवनंतपुरम को देश के एक प्रमुख केंद्र में बदलने में मदद करेंगी।
मोदी ने तीन अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन और एक त्रिशूर-गुरुवायूर यात्री ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इससे केरल, तमिलनाडु, कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश के बीच रेल संपर्क और मजबूत होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तिरुवनंतपुरम में अपने भाषण के दौरान कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस को एमएमसी मुस्लिम लीग, माओवादी और कांग्रेस का गठजोड़ बताया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि अगर केरल में भाजपा की सरकार बनती है, तो शबरिमला में सोने की चोरी की पूरी जांच कराई जाएगी। उन्होंने साफ कहा कि इस मामले में जो भी दोषी होंगे, उन्हें जेल भेजा जाएगा।
उन्होंने कहा कि यह मोदी की गारंटी है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तिरुवनंतपुरम को देश के सर्वश्रेष्ठ शहरों में से एक बनाने के लिए वह अपना पूरा समर्थन देंगे। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार शहर के विकास के लिए हर जरूरी कदम उठाएगी।
प्रधानमंत्री ने सीएसआईआर- एनआईआईएसटी इनोवेशन, टेक्नोलॉजी और एंटरप्राइज सेंटर की आधारशिला रखी। इसके अलावा उन्होंने पीएम स्वनिधि क्रेडिट कार्ड की शुरुआत की। बता दें कि, यह कार्ड यूपीआई से जुड़ी इंटरेस्ट फ्री रिवॉल्विंग क्रेडिट सुविधा प्रोवाइड करता है।
मोदी ने पीएम स्वनिधि योजना के तहत कई लाभार्थियों को लोन अमाउंट और क्रेडिट कार्ड भी वितरित किए। उन्होंने कहा कि इस योजना का मकसद केरल और पूरे देश के गरीबों का कल्याण करना है।
प्रधानमंत्री ने श्री चित्रा तिरुनल इंस्टीट्यूट फॉर मेडिकल साइंसेज एंड टेक्नोलॉजी में अत्याधुनिक रेडियो सर्जरी केंद्र की आधारशिला रखी।
इसके अलावा उन्होंने नए पूजप्पुरा मुख्य डाकखाने का उद्घाटन भी किया। मोदी ने इन सभी उपलब्धियों के लिए केरल के लोगों और पूरे देश को बधाई दी और कहा कि ‘विकसित भारत’ के निर्माण के लिए पूरा देश मिलकर काम कर रहा है।
यहां सीधे पढ़ें खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इससे जुड़ें
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर यहां से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


