रांची। श्री श्याम सेवा समिति का तृतीय वार्षिक उत्सव 25 जनवरी को होगा। इस अवसर पर चुटिया स्थित श्री राम मंदिर से अपराह्न 3 बजे पारंपरिक पोशाक धारण कर 111 महिला एवं पुरुष श्याम भक्त श्याम निशान लेकर चुटिया के विभिन्न मार्ग से होकर आयोजन स्थल में आकर बाबा श्याम को निशाना अर्पित करेंगे। उक्त जानकारी कार्यक्रम संयोजक ऋषि टिबरेवाल ने 23 जनवरी को मीडिया को दी।
श्री टिबरेवाल ने बताया कि इस यात्रा में बाबा का अलौकिक श्रृंगार से सुसज्जित रथ के साथ भजन गायक भजन गाते हुए चलेंगे। शाम 6 बजे से मुख्य कार्यक्रम स्मृति भवन चुटिया के प्रांगण में होगा। इसका शुभारंभ समाज के गणमान्य अतिथियों द्वारा द्वीप प्रज्वलित कर करेंगे।
मुख्य जजमान सीताराम चौधरी के परिवार द्वारा ज्योत जलाकर बाबा को आमंत्रित किया जाएगा। इस दौरान श्याम बाबा को विभिन्न प्रकार के फूलों से निर्मित बाघा पहनाया जाएगा।बाबा को सुगंधित इत्रों से स्नान कराया जाएगा।
इसके बाद समिति के सदस्य किशन मोदी, प्रमोद पोद्दार, राजेश, कुमारी अंशिका, कुमारी रिशिका, परमेश्वरी जोशी द्वारा बाबा को भजनों की माला अर्पित की जाएगी।
धनबाद से आए हुए प्रख्यात भजन प्रवाहक रोमित बंसल एवं आशीष सिंगल द्वारा भजनों की अमृत वर्षा की जाएगी।
श्याम बाबा को 56 भोग और महाभोग विशिष्ठ सदस्यों द्वारा चढ़ाया जाएगा। शाम 8.30 बजे से उपस्थित सभी श्याम भक्तों के बीच महाभोग का वितरण किया जाएगा।
महिला सदस्यों द्वारा विभिन्न प्रकार के बधाई स्वरूप सिक्का, ट्रॉफी, मोर पंख, मेवा भक्तों के बीच वितरित किया जाएगा। कार्यक्रम का समापन रात 11 बजे बाबा की महाआरती के साथ होगा।
मौके पर प्रदीप मोदी, दीपक अग्रवाल, पवन अग्रवाल, भवानी बिरला, पंकज सिंघानिया, हरिशंकर, जितेंद्र कुमार, मनोज कुमार, प्रकाश अग्रवाल, मुकेश साबू, अर्जुन सिंघानिया, विनोद बेगवानी, डॉ भरत अग्रवाल, बबीता अग्रवाल, मिकी केडिया, ललित केडिया, वीणा माहेश्वरी, सुजाता टिबरेवाल, बॉबी अग्रवाल सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।
यहां सीधे पढ़ें खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


