नई दिल्ली। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष एव सीईओ सुनीत शर्मा ने शनिवार को उत्तर रेलवे केन्द्रीय अस्पताल में कोरोना टीके की पहली डोज ली।
रेलवे बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान मास्क पहनने और सामाजिक दूरी रखने से वायरस के प्रभाव में आने और इसके संक्रमण के वहन का खतरा कम हो जाता है लेकिन ये उपाय पर्याप्त नहीं है। टीका हमारी प्रतिरोधक क्षमता के साथ कार्य करता है। अत: यदि हम इस वायरस के सम्पर्क में आते हैं तो यह हमें सुरक्षा प्रदान करता है। कोरोना टीकाकरण समुदायों में रोग के प्रसार को रोकने में मदद करता है। यह हमें दूसरे रोगाणुओं से भी सुरक्षा प्रदान करता है।
उत्तर रेलवे के प्रवक्ता दीपक कुमार ने कहा कि रेलवे बोर्ड अध्यक्ष ने आज केन्द्रीय अस्पताल में कोरोना टीके की पहली डोज ली। उन्हें इसके कोई साइड इफेक्ट नहीं हुए। वे अस्पताल में दी गयी सुविधाओं से प्रसन्न थे। उन्होंने रेलवे लाभार्थियों के लिए चलाए जा रहे टीकाकरण कार्यक्रम की व्यवस्थाओं की सराहना की।
इस अवसर पर उत्तर रेलवे के प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक डा. एन. के. यादव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक व दिल्ली डा. मान सिंह, कोरोना टीकाकरण की नोडल अधिकारी सहायक मुख्य चिकित्सा अधीक्षक व प्रशासन-दिल्ली डा. आशा लता के साथ ही साथ दिल्ली मंडल के अन्य चिकित्सक भी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि 8 मार्च से कोरोना टीकाकरण के लिए दिल्ली मंडल अस्पताल में टीकाकरण केन्द्र शुरू किया गया है। इस केन्द्र में एम्बुलेंस सेवाएं, वैक्सीन भंडारण के लिए आईएलआर, टीकाकरण के दौरान किसी भी प्रतिकूल प्रभाव से निपटने के लिए आपातकालीन कक्ष तथा सीडीएमओ और डी.एम. व सेंट्रल ऑफिस से प्रशिक्षित कर्मचारी भी तैनात हैं।