- ‘इट राइट कैंपस’ के तहत कॉलेज में जागरुकता अभियान
गणपत लाल चौरसिया
गुमला। आम नागरिकों एवं विद्यार्थियों के स्वास्थ्य की सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा एवं जन-जागरुकता से संबंधित गतिविधियां निरंतर संचालित की जा रही हैं। इसी क्रम में बुधवार को खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी प्रकाश चंद्र गुग्गी ने रामनगर स्थित हनुमान भंडार का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान प्रतिष्ठान में उपलब्ध खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता एवं स्वच्छता की गहन जांच की गई। जांच के क्रम में बेसन का नमूना विधिवत रूप से संग्रहित कर खाद्य परीक्षण के लिए प्रयोगशाला भेजा गया। प्रतिष्ठान संचालक को साफ-सफाई बनाए रखने एवं खाद्य सुरक्षा नियमों का सख्ती से अनुपालन करने का निर्देश दिया गया।
इसके उपरांत खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी एवं जिला तंबाकू निषेध सलाहकार के संयुक्त तत्वावधान में कार्तिक उरांव कॉलेज (बी.एड. कॉलेज) में फूड सेफ्टी एवं तंबाकू निषेध विषय पर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
विद्यार्थियों में खाद्य सुरक्षा के प्रति जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से उन्हें खाद्य सुरक्षा से जुड़े महत्वपूर्ण उपायों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न खाद्य पदार्थों का लाइव प्राथमिक परीक्षण कर दिखाया गया, जिससे विद्यार्थियों को मिलावट की पहचान करने की व्यवहारिक जानकारी प्राप्त हो सके। इसके साथ ही अखाद्य रंगों के दुष्प्रभावों के बारे में बताया गया। फोर्टीफाइड फूड के उपयोग एवं उसके महत्व पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला गया।
कार्यक्रम में ‘इट राइट कैंपस’ अभियान के अंतर्गत विद्यार्थियों को “आज से थोड़ा कम तेल, चीनी और नमक” अभियान की विस्तृत जानकारी दी गई। छात्र-छात्राओं को जंक फूड, अत्यधिक मीठे पेय पदार्थ एवं तले-भुने खाद्य पदार्थों से दूरी बनाए रखने की सलाह दी गई, ताकि स्वास्थ्य पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों एवं बढ़ते मोटापे से बचा जा सके।
इसके अलावा विद्यार्थियों को संतुलित एवं पौष्टिक आहार अपनाने, भोजन की बर्बादी न करने, स्वच्छ एवं सुरक्षित भोजन ग्रहण करने तथा स्वस्थ जीवनशैली को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही तंबाकू एवं तंबाकू उत्पादों के सेवन से होने वाली गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं की जानकारी देते हुए तंबाकू से पूर्णतः दूर रहने की अपील की गई।
यहां सीधे पढ़ें खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


