रांची। कल यानी 21 जनवरी 2026 को काठीटांड़ बंद का एलान किया गया है। दरअसल, रांची जिला प्रशासन की ओर से काठीटांड़ चौराहा पर बैरिकेडिंग लगाकर मार्ग बंद किए जाने के विरोध में रातु चैम्बर ऑफ कॉमर्स में आक्रोश है।
लंबे समय से चौराहा बंद रहने से परेशान व्यापारियों का गुस्सा अब सड़कों पर आ गया है। मंगलवार शाम में सैकड़ों दुकानदारों ने काठीटांड़ चौराहा से मां काली मंदिर तक मशाल जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया।
रातु चैम्बर ऑफ कॉमर्स के लोगों ने घूम-घूमकर कर 21 जनवरी को काठीटांड़ बंद का एलान किया है। मशाल जुलूस के दौरान हाथों में मशाल लिए व्यापारियों ने प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की और कहा कि चौराहा बंद होने से व्यापार पूरी तरह ठप हो गया है।
इसका सीधा असर छोटे दुकानदारों, ठेले-खोमचे वालों पर पड़ गया है। इसके साथ ही स्थानीय ग्राहकों पर पड़ रहा है, जिससे रोजी-रोटी पर संकट आ गया है।
चैम्बर के पदाधिकारियों ने आरोप लगाया कि प्रशासन ने बिना व्यापारियों से कोई बातचीत किए चौराहा बंद कर दिया। उन्होंने मांग की कि काठीटांड़ चौराहा अविलंब खोला जाए, अन्यथा आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
मशाल जुलूस के दौरान काठीटांड़ चौक और आसपास के दुकानदारों से बंद को सफल बनाने की अपील की गई, व्यापारियों ने 21 जनवरी को अपने प्रतिष्ठान बंद रखने की घोषणा की है।
यहां सीधे पढ़ें खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इससे जुड़ें
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर यहां से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


