नव वर्ष पर श्री राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर में उमड़ा जनसैलाब

झारखंड धर्म/अध्यात्म
Spread the love

  • एक लाख भक्तों ने किया भगवान का दर्शन

रांची। पुंदाग स्थित श्री राधा कृष्ण प्रणामी मंदिर में नव वर्ष पर आस्था, भक्ति और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला। प्रातः काल से ही मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। एक लाख से अधिक भक्तों ने प्रभु श्री राधा रानी एवं श्री कृष्ण के दिव्य दर्शन कर स्वयं को भाव-विभोर अनुभव किया। इस विशेष अवसर पर मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया था।

प्रभु श्री राधा रानी और श्री कृष्ण का अलौकिक श्रृंगार वृंदावन से विशेष रूप से मंगाए गए जड़ी-मोती जड़ित आभूषणों एवं आकर्षक पोशाकों से किया गया। राधे-राधे व जय श्री कृष्ण के जयघोष से पूरा परिसर गूंज उठा। मंदिर के पुजारी अरविंद पांडे द्वारा पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना कर प्रसाद का भोग लगाया गया।

कार्यक्रम की भव्यता को और अधिक ऊंचाइयों तक पहुंचाते हुए कोलकाता से पधारे ख्यातिप्राप्त कलाकारों द्वारा नृत्य-नाटिका, कृष्ण लीला, सजीव झांकियां एवं भजन जागरण का मनमोहक आयोजन किया गया। नृत्य-नाटिका के माध्यम से भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं, रास लीला और धर्म की स्थापना के प्रसंगों को अत्यंत भावपूर्ण ढंग से प्रस्तुत किया गया।

भजन जागरण में भजन गायक मनीष सोनी एवं उनकी टीम द्वारा गाए गए मधुर भजनों पर श्रद्धालु भाव विभोर होकर झूमते नजर आए। मंदिर परिसर में पूरे दिन उत्सव जैसा वातावरण बना रहा। श्रद्धालुओं की सुविधा और व्यवस्था के लिए ट्रस्ट की ओर से विशेष प्रबंध किए गए थे।

इस पावन अवसर पर मंदिर में 251 किलो केसरयुक्त खीर का महाप्रसाद तैयार कर श्रद्धालुओं के बीच वितरित किया गया। केसर की सुगंध और प्रसाद की पवित्रता ने भक्तों के हृदय में विशेष आनंद भर दिया। ट्रस्ट की प्रवक्ता संजय सर्राफ ने बताया कि आज श्री कृष्ण प्रणामी महिला समिति की अध्यक्ष विद्या देवी अग्रवाल का 80 वां जन्मदिवस उल्लासपूर्वक मनाया गया।

इस अवसर पर डुंगरमल अग्रवाल, विजय अग्रवाल, निर्मल जालान, निर्मल छावनिका, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, सुरेश अग्रवाल, महेश पोद्दार, दिलीप अग्रवाल, मनीष जालान, मधुसूदन जाजोदिया, बिष्णु सोनी, मनीष सोनी, पूरणमल सर्राफ, सुरेश चौधरी, विशाल जालान, नन्द किशोर चौधरी, प्रभाष गोयल, सुनील पोद्दार, पोद्दार, सुरेश भगत, ललित पोद्दार, शिव भगवान अग्रवाल, अरूण जाजोदिया मौजूद थे।

इसके अलावा नवल अग्रवाल, दीपेश निराला, शिव प्रसाद पोद्दार, सूरज पोद्दार, प्रमोद पोद्दार, विधा देवी अग्रवाल, शशि पोद्दार, बिमला जालान, शोभा जालान, सरोज पोद्दार,सुनिता अग्रवाल, सरि‍ता अग्रवाल, पूनम अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, आशा बाजोरिया,सीमा बाजोरिया, उर्मिला, पूर्णिमा पोद्दार, अमन पोद्दार, महाबीर पोद्दार, बृखभान अग्रवाल, सुशील नारसरिया, आनंद अग्रवाल, सुरेश भगत, अनुराधा सर्राफ,रानु पोद्दार, उषा पोद्दार, संदीप पोद्दार,रोहित अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X, स्‍वदेशी एप arattai सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

स्‍वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्‍हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK