विश्वजीत कुमार रंजन
विशुनपुरा (गढ़वा)। विशुनपुरा अपर बाजार स्थित शुभ लक्ष्मी वस्त्रालय सह मुन्ना ज्वेलर्स में हुई करीब 50 लाख रुपये की चोरी की घटना के बाद प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। शनिवार को स्थानीय विधायक अनंत प्रताप देव विशुनपुरा पहुंचे।
पीड़ित दुकानदार से मुलाकात कर पूरे मामले की जानकारी ली। विधायक की पहल पर गढ़वा के पुलिस अधीक्षक अमन कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे। बारीकी से जांच-पड़ताल की।
इसके बाद विशुनपुरा थाना परिसर में व्यवसायियों के साथ विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधायक अनंत प्रताप देव ने व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि बाजार क्षेत्र में जल्द स्ट्रीट लाइट व सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कभी नक्सल प्रभावित रहे इस क्षेत्र में अब अपराधियों के लिए कोई जगह नहीं है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक अमन कुमार ने व्यवसायियों से भयमुक्त होकर व्यापार करने की अपील की। उन्होंने कहा कि व्यापारियों की सुरक्षा प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है।
एसपी ने जरूरत पड़ने पर हथियार लाइसेंस उपलब्ध कराने, बाजार व गली-मुहल्लों में रात्रि गश्ती बढ़ाने और संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखने के निर्देश दिए। साथ ही दुकानदारों से अपने-अपने प्रतिष्ठानों में सुरक्षा इंतजाम मजबूत करने की भी सलाह दी।
बैठक में व्यवसायी संघ के अध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता ने कहा कि ऐसी घटना से व्यापारियों में भय का माहौल बनता है। पीड़ित दुकानदार विनोद प्रसाद उर्फ मुन्ना गुप्ता ने बताया कि चोरी की घटना से पूरा परिवार सदमे में है। जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की अपील की।
पीड़ित दुकानदार की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ करीब 40 लाख रुपये मूल्य के सोना-चांदी व नकदी की चोरी की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।
यहां सीधे पढ़ें खबरें
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


