- पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी सौरभ तिवारी ने किया उद्घाटन
रांची। भारत एवं नेपाल के बीच दिव्यांगजनों का 3 अंतर्राष्ट्रीय T-20 क्रिकेट मैच सीरीज-चैंपियन स्पिरिट कप के पहले मैच में भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम ने 88 रन से जीत हासिल कर श्रृंखला का शानदार आगाज किया। उषा मार्टिन विश्वविद्यालय परिसर, अनगड़ा स्थित अमिताभ चौधरी क्रिकेट स्टेडियम में झारखंड डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा राउन्ड टेबल इंडिया के सहयोग से आयोजित सीरीज का उद्घाटन पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी सह जेएसीए सचिव सौरभ तिवारी ने किया।
भारतीय दिव्यांग क्रिकेट टीम के कप्तान सूव्रो जोरदर ने टॉस जात कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 165 रन बनाएं। कप्तान सूव्रो जोरदर ने 57 गेंद पर 54 रन राहुल शर्मा ने 30 सैयद शाह अजीज और आकिब मलिक ने 25-25 रन का योगदान दिया।
नेपाल के दीपक ने चार ओवरों में 25 रन देकर दो विकेट लिए। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी नेपाल की टीम 77 रन पर ऑल आउट हो गई। साजिद तंबोली और जितेंद्र बाग ने तीन-तीन विकेट लिए।
उद्घाटन समारोह में बतौर विशिष्ट अतिथि उषा मार्टिन विश्वविद्यालय के प्रोवीसी प्रोफेसर मिलिंद, रजिस्ट्रार डॉ शिव प्रताप वर्मा, सीओई डॉक्टर विनय सिंह, स्पोर्ट्स इंचार्ज तनीजर मुंडा, दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड आफ इंडिया के सचिव हारुन रशीद, अध्यक्ष मुकेश कंचन, उपाध्यक्ष राहुल मेहता, झारखंड डिसेबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन की सचिव सरिता सिंह राउन्ड टेबल इंडिया के राँची चैप्टर के अध्यक्ष आकाश खोसला, जगदीश सिंह जग्गू, तनुश्री दत्ता सहित टेंडर हर्ट विद्यालय एवं संत माइकल ब्लाइन्ड स्कूल की टीम उपस्थित थे।
मैच के आयोजन में अंपायर नागेंद्र सिंह राजपूत और अंकित, स्कोरर राशिद अली तथा कमेंटेटर मोबीन खान ने विशेष योगदान दिया। इस अवसर पर जेडीसीए के उपाध्यक्ष पतरस तिर्की, अनुराधा मुंडा, पीयूष सरावगी, आदित्य, नीतीश जायसवाल, अर्पित जैन, अरिहंत सेठी, मोहित पोद्दार, गौरव अग्रवाल, बिपिन मुंडा, समाज सेवी मुन्ना प्रसाद, प्रियंका घोष, मुकेश कुमार पवन लकड़ा, ने अपनी गणमान्य उपस्थिति दर्ज की।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


