- बेहतर कार्य करने वाली सभी सीएचओ को सम्मानित किया गया
रांची। विभिन्न अवस्थाओं के लिए योगाभ्यास क्रम पर तीन दिवसीय राज्यस्तरीय टीओटी का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ। यह प्रशिक्षण 12 से लेकर 14 दिसंबर, 2025 तक आयुष निदेशालय के योग्य केन्द्र में चलाया जा रहा है।
तीन दिवसीय आवश्यक योग प्रशिक्षण दो पालियों में आयोजित किया गया है। इसमें प्रत्येक जिलों से एक-एक योग प्रशिक्षक और एक-एक समुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी भाग ले रहे हैं।
आयुष निदेशालय के योग प्रशिक्षकों के द्वारा दिया जा रहा है। स्वास्थ्य मेरी सशक्त परिवार कार्यक्रम में बेहतर कार्य करने वाली सभी सीएचओ को सम्मानित भी किया गया।
सीपीएचसी कोषांग के एसटीओ सह नोडल पदाधिकारी डॉ कमलेश, आईईसी सह एनसीडी कोषांग के नोडल पदाधिकारी डॉ लाल माझी और उप निदेशक (यूनानी, आयुष निदेशालय) डॉ नुजहत सुलताना ने योग के महत्व के बारे में बताया।
पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य जीवन शैली एवं योग की जानकारी लोगों को देने के लिए प्रेरित किया, ताकि वे स्वास्थ्य जीवन यापन कर सकें।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


