Jharkhand: नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई, छह ब्राउन शुगर तस्कर गिरफ्तार

अपराध झारखंड
Spread the love

जमशेदपुर। झारखंड के जमशेदपुर में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ पुलिस ने एक और बड़ी कार्रवाई की है।

सीतारामडेरा और मानगो में छापेमारी कर कुल छह तस्करों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके पास से 60 पुड़िया ब्राउन शुगर, 6,650 रुपये नकद और एक मोबाइल फोन जब्त किया है। कार्रवाई के बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।

कार्रवाई का नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय-1 भोला प्रसाद ने किया। उन्होंने बताया कि रात करीब 7:40 बजे सीतारामडेरा के स्लैग रोड स्थित न्यू सीतारामडेरा पार्क में छापेमारी कर ब्राउन शुगर की खरीद-बिक्री में लिप्त बादल बनिया (25) और गौरव राम (25) को रंगे हाथ पकड़ा गया।

दोनों के पास से 15 पुड़िया ब्राउन शुगर और नकद राशि मिली। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी हत्या, लूट, चोरी, मारपीट और आर्म्स एक्ट जैसे कई गंभीर मामलों में पूर्व से आरोपी हैं। बादल हाल ही में टकलू हत्याकांड में जेल से बाहर आया है।

इसके बाद पुलिस टीम मानगो पुल के पास स्वर्णरेखा नदी किनारे पहुंची और दूसरी छापेमारी में शिवाजी गोप उर्फ नाडू, सर्जन कुमार उर्फ साजन, अता मोहम्मद और टुनटुन यादव को गिरफ्तार किया गया।

इनके पास से 45 पुड़िया ब्राउन शुगर, 6,650 रुपये नकद और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपियों में से तीन पहले भी ब्राउन शुगर की बिक्री, आर्म्स एक्ट, चोरी और मारपीट जैसे मामलों में जेल जा चुके हैं।

पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेजने की प्रक्रिया पूरी कर ली है। अधिकारियों ने कहा कि नशे के कारोबार पर इसी तरह की सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X, स्‍वदेशी एप arattai सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

स्‍वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230

व्‍हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK