लोहरदगा। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल जिला अध्यक्ष मनी उरांव के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधीक्षक से 9 दिसंबर को मिला। जिले के शिक्षकों से संबंधित समस्याओं व विषयों पर वार्ता की।
प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षकों के वर्षों से लंबित ग्रेड 3 की प्रोन्नति और 31 दिसंबर, 2024 की वरीयता सूची के आधार पर 31 मार्च, 2025 तक उपलब्ध रिक्त ग्रेड 4 के पदों पर 1 अप्रैल, 2025 की तिथि से देय प्रोन्नति को शीघ्र देने की मांग की। यह भी कहा गया कि यदि टेट उतीर्णता की अनिवार्यता संबंधित सर्वोच्च न्यायालय के द्वारा विगत 1 सितंबर, 2025 के निर्णय की बात है, तो इस संबंध में अद्यतन एनसीटीई/ केन्द्र सरकार/ राज्य सरकार या विभागीय स्तर से कोई भी नोटिफिकेशन जारी नहीं है।
निर्णय के आलोक में अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ सहित देश भर के दर्जनों संगठन एवं विभिन्न राज्यों द्वारा सर्वोच्च न्यायालय में रिव्यू पिटिशन दायर किया गया है। इसकी सुनवाई लंबित है।
प्रोन्नति के मामले में उपायुक्त से मिलने की बात कही गई है। प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त से भी मिलने का प्रयास किया, परंतु उनकी व्यस्ततावश मिलना संभव नहीं हो पाया।
प्रतिनिधिमंडल द्वारा जानकारी ली गई कि 6-8 में नियुक्त सहायक आचार्यों का पदस्थापन उत्क्रमित मध्य विद्यालयों के अतिरिक्त स्थापना मध्य विद्यालयों में कहीं प्रोन्नति से भरने वाले हमारे रिक्त पदों पर भी तो नहीं की जा रही है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि इनकी पदस्थापन उत्क्रमित मध्य विद्यालयों के अतिरिक्त जहां भी स्थापना मध्य विद्यालयों में की जा रही है, वहां अधिक छात्र संख्या के आधार पर इनके लिए पूर्व में अतिरिक्त पद सृजित किया गया है। प्रोन्नति से भरने वाले रिक्त पदों पर पदस्थापन नहीं हो रहा है।
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि विभिन्न विद्यालय बच्चों की ऑनलाइन उपस्थिति भेजते हैं, परंतु लिंक की तकनीकी असुविधा हो रही है। इसके कारण भेजने के बाद भी नहीं शो करता है। इस संबंध में जिला शिक्षा अधीक्षक ने कार्यालय से जानकारी ली गई। एक बार लॉग आउट होकर पुनः लॉग इन कर देखने की बात कही गई।
प्रतिनिधिमंडल द्वारा कहा गया कि विगत 21 अक्टूबर को ही अजप्टा जिला समिति द्वारा योग दिवस के बदले क्षतिपूर्ति अवकाश देने का ज्ञापन सौंपा गया था। पुनः लगभग 10 दिन पहले भी संगठनों द्वारा मांग की गई है। इसके आलोक में शीघ्र 1 दिन का क्षतिपूर्ति अवकाश उपभोग की अनुमति संबंध आदेश निर्गत किया जाए। इस संबंध में शीघ्र ही पत्र निर्गत कर दिया जाएगा।
अत्यधिक ठंढ के कारण विद्यालय समयावधि में बदलाव के बारे में उपायुक्त से मिलकर बात की जाएगी। इसके अतिरिक्त कुछ मृत/ सेवानिवृत्त शिक्षकों की सेवा पुस्तिका सहित अन्य समस्याओं पर सौहार्दपूर्ण वार्ता की गई।
वार्ता में अजय कुमार सिंह, विजय कुमार दास, कन्हैया द्विवेदी एवं नवनीत कुमार गौड़ भी शामिल रहे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


