अनक्‍लेम्‍ड डिपोजिट की जानकारी के लिए उदगम पोर्टल का करें उपयोग

झारखंड
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। भारत सरकार के वित्तीय सेवाएं विभाग और भारतीय रिज़र्व बैंक के संयुक्त तत्वावधान में जिला परिषद सभागार में अनक्‍लेम्‍ड डिपोजिट संबंधी जागरुकता एवं सहायता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य जनता को बिना दावा किए गए बैंक खातों की जानकारी उपलब्ध कराना और लंबित जमा राशियों का शीघ्र एवं पारदर्शी निस्तारण सुनिश्चित करना था।

कार्यक्रम में श्रीमती विमला भगत (उप महाप्रबंधक, भारतीय रिज़र्व बैंक), संतोष कुमार सिन्हा (उप महाप्रबंधक, इसएलबीसी), अरविंद एक्का (सहायक महाप्रबंधक, भारतीय रिजर्व बैंक), नितिन किशोर (अग्रणी जिला प्रबंधक, लोहरदगा), सुरेश भगत (निदेशक, आरसेटी), डीडीएम नाबार्ड और विभिन्न बैंकों के जिला प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

शिविर में लोगों को बचत खाता, चालू खाता, सावधि जमा, आवर्ती जमा और लंबे समय से निष्क्रिय पड़े खातों से संबंधित अदावा जमा की खोज, आवश्यक दस्तावेज एवं दावा प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। प्रतिभागियों को आरबीआई के उदगम पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन खोज और दावा पंजीकरण की प्रक्रिया भी समझाई गई।

वरिष्ठ नागरिकों और दिवंगत खाताधारकों के परिजनों ने बड़ी संख्या में शिविर में पहुंचकर लाभ प्राप्त किया। भारतीय रिजर्व बैंक ने नागरिकों से अपील की कि वे अपने बैंक खातों की नियमित रूप से जांच करें। अनक्‍लेम्‍ड डिपोजिट से संबंधित जानकारी के लिए उदगम पोर्टल का उपयोग करें।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X, स्‍वदेशी एप arattai सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

स्‍वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230

व्‍हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK