Jamshedpur; प्रदीप साव हत्याकांड में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, छह गिरफ्तार

अपराध झारखंड
Spread the love

जमशेदपुर। शुक्रवार को जमशेदपुर पुलिस को उलीडीह थाना क्षेत्र के प्रदीप साव हत्याकांड में बड़ी सफलता मिली है।

पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चापड़ और खून से सने जलाए गए कपड़े बरामद करने के साथ छह आरोपियों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया है।

एक आरोपी अब भी फरार है, लेकिन पुलिस ने उसका सुराग लगा लिया है और उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है।

गिरफ्तार आरोपियों में शंकोसाई रोड नंबर 1 श्यामनगर का रूपेश कुमार उर्फ बेला, सोनू गोराई, शिबू गोराई उर्फ कंचू गोराई, शंकोसाई रोड नंबर 5 का ललित सिंह उर्फ लुधु उर्फ बाबू, कुंदन सिंह उर्फ कुंदन पोलियो और उलीडीह रोड नंबर 5 बिरसा मैदान का रवि उरांव उर्फ लाला शामिल हैं।

सभी आरोपियों का आपराधिक इतिहास रहा है और अधिकांश पहले भी जेल जा चुके हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि प्रदीप और आरोपियों के बीच कोई बड़ा विवाद नहीं था।

केवल “देख लेने” जैसे मामूली विवाद पर आरोपियों ने प्रदीप को रास्ते से हटाने का फैसला किया। योजना के तहत उसे नदी किनारे बुलाया गया और चापड़ से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई।

इसके बाद सभी ने मिलकर शव को नदी में फेंक दिया। पुलिस भी इस बात से हैरान है कि इतनी छोटी सी बात पर इतनी गंभीर अपराध की साजिश रची गई।

जांच के दौरान यह जानकारी भी सामने आई कि प्रदीप का नीक नाम ‘आतंक’ था और बस्ती में वह इसी नाम से जाना जाता था। वह पूर्व में जेल जा चुका था।

उलीडीह थाना प्रभारी रविंद्र पांडेय ने बताया कि प्रदीप कुछ दिनों से लापता था और जांच में मामला हत्या का निकला, जिसके बाद पुलिस ने अपने ही बयान पर हत्या का मामला दर्ज किया।

फरार आरोपी आकाश सिंह उर्फ उकूल, शंकोसाई रोड नंबर 5 टावर मैदान के पास का रहने वाला है। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम लगातार प्रयास कर रही है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X, स्‍वदेशी एप arattai सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

स्‍वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230

व्‍हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK