- वित्तीय वर्ष में पूर्ण करें पथ निर्माण व मरम्मत की योजनाएं
आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। उपायुक्त डॉ ताराचंद की अध्यक्षता में मंगलवार को विभिन्न विभागों के पथ की योजनाओं से संबंधित समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों को वर्तमान वित्तीय वर्ष में ही योजनाएं पूर्ण करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त ने कहा कि जिन योजनाओं में मरम्मत की आवश्यकता है या पथ निर्माण की आवश्यकता है, उसकी अनुशंसा लेकर प्रस्ताव सरकार को भेजा जाए। जो योजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं, उसके भुगतान की प्रक्रिया पूरी की जाए।
योजनाएं चयन करते समय दूसरे विभाग की योजना की डुप्लीकेसी ना हो यह जांच लें। पूरे जिला भर में विभिन्न विभागों के पथों का मैप गूगल पर उपलब्ध कराने का निदेेश दिया।
बैठक में ग्रामीण कार्य विशेष प्रमंडल, ग्रामीण कार्य प्रमंडल अंतर्गत पीएमजीएसाई, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क सुदृढ़िकरण, पीएमजनमन समेत अन्य योजनाओं, एनएचएआइ अंतर्गत भूमि अधिग्रहण के मामले, एनएच अंतर्गत कुडू-घाघरा पथ में जोगना में उच्च स्तरीय पुल निर्माण, पथ प्रमंडल लोहरदगा अंतर्गत नदिया-ईरगांव पथ निर्माण की योजना आदि की समीक्षा की गई।
उपायुक्त ने कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया। राष्ट्रीय उच्च पथ और पथ प्रमंडल को शहरी क्षेत्र में पथों की तकनीकी जांच करने का आदेश दिया गया। आज इस अवसर पर अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी सुजाता कुजूर, सभी संबंधित विभागों के कार्यपालक/कनीय अभियंता समेत अन्य उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


