रांची। बड़ी खबर आई है, मनरेगा में आउटसोर्सिंग बंद होगा। साथ ही संविदा पर नियुक्त मनरेगा कर्मचारी अब 65 साल की उम्र तक काम कर सकेंगे।
मिली जानकारी के अनुसार तीन दिसंबर को होने वाली झारखंड रोजगार गारंटी परिषद की बैठक में इससे संबंधित फैसला होने की उम्मीद जतायी जा रही है।
झारखंड ग्रामीण रोजगार गारंटी परिषद की बैठक तीन दिसंबर को झारखंड प्रोजेक्ट भवन में होगी। मुख्यमंत्री इस परिषद के अध्यक्ष होते हैं, लेकिन कल होने वाली इस बैठक की अध्यक्षता ग्रामीण विकास मंत्री करेंगी।
बैठक में मनरेगा कर्मचारियों से जुड़े कई महत्वपूर्ण मामलों में फैसला होने की संभावना है। मनरेगा में आउटसोर्सिंग के सहारे कर्मचारियों से काम लेने की परंपरा बंद करने का फैसला किये जाने की संभावना है।
इससे कंप्यूटर ऑपरेटर सहित अन्य पदों पर आउटसोर्सिंग के सहारे नियुक्त कर्मचारियों को मानदेय का भुगतान सरकार अपने स्तर से करेगी।
साथ ही आउटसोर्सिंग कंपनियों को सरकार द्वारा किये जाने वाले भुगतान और कंपनी द्वारा कर्मचारियों को किये जाने वाले भुगतान में अंतर की राशि से इन कर्मचारियों के लिए कल्याणकारी योजाएं चलायी जायेंगी।
कल होने वाली इस बैठक में संविदा पर नियुक्त मनरेगा कर्मचारियों को 65 साल की उम्र तक काम करने का फैसला किये जाने की संभावना है।
इससे संविदा पर नियुक्त 6000 से अधिक कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। बैठक में बर्खास्त मनरेगा कर्मियों के मामले की सुनवाई का अधिकार मनरेगा आयुक्त को दिये जाने की उम्मीद है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


