धनबाद। झारखंड में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने अंचल विभाग के कर्मचारी कुमार मुनींद्र को 10 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथों दबोचा। वह जमीन म्यूटेशन के लिए रिश्वत ले रहा था। उनके खिलाफ रोशल लाल अग्रवाला ने शिकायत की थी। करीब पांच साल पहले भी टीम ने उक्त कर्मचारी को पांच हजार रुपये घूस लेते पकड़ा था।
ब्यूरो के मुताबिक भूली नगर निवासी रोशन लाल अग्रवाला (उम्र 56 वर्ष) ने इस बारे में लिखित शिकायत की थी। उन्होंने बताया था कि 17 फरवरी, 2021 को सुबह 9.15 बजे और 9.23 बजे इनके मोबाईल नंबर-7050885178 पर मोबाइल नंबर-9572476341 से फोन आया। उन्होने स्वयं को मुनीन्द्र झा कर्मचारी बताया। उनकी पत्नी और भाई के नाम पर भूली मौजा में खरीदी गई जमीन की दाखिल-खारिज, रेंट रसीद एवं करेक्शन के लिए शीघ्र मिलने को कहा।
शिकायकर्ता के मुताबिक कर्मचारी ने उन्हें दूसरे दिन सुबह दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास अपने आवास पर बुलाया। वे 18 फरवरी, 2021 को कर्मचारी से मिलने उसके आवास पर पहुंचे। इसके बाद मोबाईल नंबर पर उन्होंने मोबाइल नंबर 8409426458 से अपने पहुंचने की सूचना दी, तो कर्मचारी ने उनके कागजात की फोटोकॉपी मांगी। शीघ्र कार्य कराने की बात कही।
शिकायतकर्ता के मुताबिक जब ये फोटोकॉपी लेकर उनके आवास पहुंचे, तब कर्मचारी कागजात लेकर कहा कि प्रति डीड 8 हजार रुपये दे दीजिए। इसमें सीओ और सीआई को भी देना पड़ता है। कर्मचारी चारों डीड का 30 हजार रुपये लेने को राजी हो गया। तब उन्होने कहा कि मैं अपने भाई को आपके पास लेकर आउंगा, उसे बता दीजिएगा। शिकायकर्ता घूस देना नहीं चाहते थे।
आवेदक रोशल लाल अग्रवाला के लिखित आवेदन पर सत्यापन कराकर भ्रटाचार निरोधक ब्यूरो की धनबाद टीम ने मामला दर्ज कर प्राथमिकी अभियुक्त कुमार मुनींद्र (राजस्व उप-निरीक्षक, धनबाद अंचल, जिला धनबाद) को 10 हजार रुपये घूस लेते हुये 11 मार्च, 21 को उनके वर्तमान आवास न्यू कार्मिक नगर, धनबाद से रंगे हाथ गिरफ्तार किया।
जानकारी हो कि प्राथमिकी अभियुक्त कुमार मुनींद्र जब राजस्व कर्मचारी (हल्का-03, तोपचांची अचंल धनबाद) के पद पर कार्यरत थे, तब भी एसबीबी की टीम ने 5 हजार रुपये घूस लेते हुये गिरफ्तार किया था।