
विवेक चौबे
गढ़वा। जिले के कांडी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत खुटहेरिया निवासी अंजनी मिश्रा के ग्राहक सेवा केंद्र में आग लग गयी। इस घटना में पूरी दुकान जलकर राख हो गयी। घटना बुधवार की शाम करीब 6.30 बजे की है।
पीडित अंजनी मिश्रा ने बताया कि शॉट सर्किट से आग लगी है। आग लगने से करीब 3 लाख रुपये की संपत्ति जलने का अनुमान है। ग्राहक सेवा केंद्र के साथ-साथ किराना दुकान में आग लगने से 70 हजार रुपये नकद सहित लैपटॉप, प्रिंटर, यूपीएस और कागजात सहित सभी सामान जलकर राख हो गया।
आग लगने की जानकारी पाकर ग्रामीण दौड़े। ग्रामीणों की मदद से चापाकल चलाकर किसी प्रकार आग पर काबू पाया गया। तब तक काफी देर हो चुकी थी। इससे पीड़ित को भारी नुकसान हुआ।