- संबंधित मसौदे को वित्त मंत्रालय की सहमति मिल गई
धनबाद। रेलवे के प्वाइंट्समैन को चार स्तरीय पदोन्नति देने के मार्ग खुल गए हैं। पदोन्नति देने से संबंधित मसौदे को वित्त मंत्रालय की सहमति मिल गई है। जल्द ही, पदोन्नति का लाभ दिलाने के लिए सभी जोनल महाप्रबंधकों को पत्र जारी किया जाएगा।
ईसीआरकेयू के महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव ने बताया कि एआईआरएफ के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने ईसीआरकेयू सहित सभी जोनल यूनियन के महामंत्री को इसकी जानकारी दी है। उन्होंने सूचित किया है कि प्वाइंट्समैन कटैगरी को चार स्तरीय पदोन्नति देने से संबंधित मसौदे को वित्त मंत्रालय की सहमति मिल गई है।
ईसीआरकेयू के अपर महामंत्री सह एआईआरएफ वर्किंग कमेटी मेम्बर मो ज़्याऊद्दीन ने बताया कि फेडरेशन के दिशानिर्देश पर सभी जोनल यूनियन सहित ईसीआरकेयू भी प्वाइंट्समैन को उनका वाजिब अधिकार दिलाने के लिए संघर्षरत रहा है। इस मांग पर फेडरेशन के साथ रेलवे मंत्रालय और बोर्ड स्तर पर बैठकों का दौर चला।
विभागीय स्तरों पर आई अड़चनों को फेडरेशन ने तर्कसंगत तरीके से निपटाया और रेलवे बोर्ड स्तर पर सहमति बनी। हालांकि वित्तीय बोझ के कारण मामला आगे नहीं बढ़ पा रहा था। इसके लिए बोर्ड को एआईआरएफ के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने संबंधित फाइल वित्त मंत्रालय को भेजने का आग्रह किया। फाइल भेजे जाने के बाद भी श्री मिश्रा ने वित्त मंत्रालय के समक्ष प्वाइंट्समैन की पदोन्नति में वर्तमान कमी की ओर ध्यान आकर्षित किया।
अंततः वित्त मंत्रालय ने इसे उचित मानते हुए अपना अनुमोदन दे दिया। जल्द ही रेलवे बोर्ड से प्वाइंट्समैन को चार स्तरीय पदोन्नति का लाभ दिलाने के लिए सभी जोनल महाप्रबंधकों को पत्र जारी किया जाएगा। यह उपलब्धि प्वाइंट्समैन के भविष्य और सर्विस अवधि को बेहतर बनाने में सहायक होगा।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


