लखनऊ। आधार कार्ड को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा निर्णय लिया है। इसका असर राज्य में होने वाली नियुक्त पर पड़ेगा। इसे लेकर सरकार के नियोजन विभाग ने सभी विभागों को निर्देश जारी किए हैं।
सरकार के नियोजन विभाग के विशेष सचिव अमित सिंह बंसल ने इस बाबत समस्त अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव पत्र लिखा है। इसमें भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण, क्षेत्रीय कार्यालय, लखनऊ के उप निदेशक के 31 अक्टूबर, 2025 के पत्र का हवाल दिया है।
विशेष सचिव ने कहा कि कि पत्र का सदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके माध्यम से अवगत कराया गया है कि आधार कार्ड जन्म तिथि का अनुमन्य प्रमाण नहीं है। तथापि राज्य सरकार के विभिन्न विभागों द्वारा अभी भी आधार कार्ड को जन्म तिथि के प्रमाण के रूप में स्वीकार किया जा रहा है।
विशेष सचिव ने लिखा है कि इस क्रम में राज्य सरकार के समस्त विभागों को उक्त सम्बन्ध में अवगत कराने की अपेक्षा की गयी है। अतः आपसे अनुरोध है कि कृपया आधार कार्ड को जन्म तिथि के प्रमाण के रूप में स्वीकार नहीं किये जाने के लिए संबंधित को निर्देशित करने का कष्ट करें।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


