रांची। झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि शव रोकने वाले अस्पतालों को सील किया जाएगा और आईसीयू की दरें भी तय की जाएंगी।
वे गुरुवार को रांची के बीएनआर चाणक्य होटल में आयुष्मान भारत मुख्यमंत्री अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना और आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन के तहत राज्यस्तरीय उन्मुखीकरण कार्यक्रम बोल रहे थे।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं में पारदर्शिता, जवाबदेही और संवेदनशीलता को सर्वोपरि बताते हुए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं।
मंत्री ने कहा कि मरीज की मौत के बाद शव रोकने की घटनाएं गंभीर और अमानवीय हैं। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि ऐसी हरकत करने वाले निजी अस्पतालों को तुरंत सील किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि अस्पताल चलाना सेवा का कार्य है और सरकार सभी भुगतान व सुविधाएं दे रही है, लेकिन मानवता दिखाना अस्पताल प्रबंधन की जिम्मेदारी है।
राज्य सरकार जल्द ही निजी अस्पतालों में आईसीयू, एनआईसीयू और सीसीयू की दर फिक्स करने जा रही है। इससे मनमानी बिलिंग पर रोक लगेगी और गरीब मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी।
मंत्री ने यह भी कहा कि आयुष्मान कार्ड पर इलाज से जुड़ी सभी प्रक्रियाओं को सरल किया जाएगा, ताकि किसी भी जरूरतमंद मरीज को वापस न लौटना पड़े।
झारखंड सरकार सभी आयुष्मान लाभार्थियों को डिजिटल कार्ड उपलब्ध कराने पर तेजी से काम कर रही है। कार्यक्रम में यह भी बताया गया कि राज्य में 15 लाख रुपये तक की स्वास्थ्य सुरक्षा देने की दिशा में तैयारी चल रही है।
मंत्री ने घोषणा की कि सभी जिला और रेफरल अस्पतालों में जल्द ही सीटी स्कैन और एमआरआई की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि अबुआ हेल्थ कार्ड को और मजबूत किया जा रहा है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


