पटना। बड़ी खबर बिहार की राजधानी पटना से आई है। राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को नीतीश सरकार ने मंगलवार को उनको आवंटित 10 सर्कुलर वाला बंगला खाली करने का नोटिस थमा दिया।
नोटिस मिलने के बाद से ही राष्ट्रीय जनता दल के नेता सरकार पर हमलावर हैं। इस मामले को लेकर आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने बुधवार को मीडिया से बात की।
इस दौरान उन्होंने सरकार के इस आदेश को बदले की कार्रवाई बताया है और कहा कि चाहे जो हो जाए राजद प्रमुख इस बंगले को खाली नहीं करेंगे।
बुधवार को मीडिया से बात करते हुए मंगनीलाल मंडल ने कहा, “सरकार के मन में लालू यादव और राबड़ी देवी के प्रति जहर बैठा हुआ है। इसलिए सरकार बंगला खाली करा रही है।
इस दौरान आरजेडी प्रदेश अध्यक्ष ने सरकार के रवैये पर सवाल उठाते हुए कहा कि नीतीश कुमार पिछले 20 साल से मुख्यमंत्री हैं और राजद विपक्ष में है। लेकिन अब तक बंगले को लेकर सरकार ने कोई कार्रवाई क्यों नहीं किया।
वहीं, सत्ता पक्ष की तरफ से यह कहे जाने पर कि सरकार ने राबड़ी देवी को पटना के 39, हार्डिंग रोड स्थित नया सरकारी आवास अलॉट किया है। इस पर मंगली लाल मंडल ने पलटवार किया।
उन्होंने कहा कि बिहार सरकार ने विधान परिषद के सभापति, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और डिप्टी सीएम तक को सरकारी बंगला अलॉट किया था। तो फिर विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष को पिछले 20 साल के दौरान बंगला क्यों नहीं दिया।
मीडिया से बातचीत के दौरान मंगनी लाल मंडल ने दावा किया कि सीएम नीतीश ने पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा का भरोसा जीतने के लिए यह किया है।
वहीं, पत्रकारों ने जब उनसे पूछा कि क्या इस मामले को लेकर आरजेडी कोर्ट जाएगी, तो इस पर मंडल ने कहा कि जो कुछ करना होगा किया जाएगा लेकिन डेरा खाली नहीं करेंगे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


