- ग्रामीणों से मुलाकात कर सुनी उनकी समस्या
गणपत लाल चौरसिया
गुमला। उपयुक्त प्रेरणा दीक्षित ने जारी प्रखंड की जरडा पंचायत अंतर्गत अति सुदूरवर्ती क्षेत्र नवाटोली ग्राम स्थित मंगरूतला टोले का दौरा किया। उक्त टोले में 28 परिवार रहते हैं, जिनकी जनसंख्या लगभग 130 है। मुख्य रूप से खरवार समुदाय के लोग रहते हैं। लगभग चार से पांच परिवार पीवीटीजी समुदाय के हैं। उपायुक्त ने पैदल लगभग तीन किलोमीटर की दूरी तय करते हुए उक्त गांव पहुंच कर ग्रामीणों से मुलाकात की।
उपायुक्त ने वहां के आवागमन के मार्ग का प्रत्यक्ष निरीक्षण किया। कठिनाइयों को समझते हुए तत्काल समाधान के लिए जिले के डीएमएफटी फंड से कुछ मार्ग को पीसीसी एवं मोरम डालकर बेहतर बनाने की बात कही।
उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि लंबी सड़क निर्माण की प्रक्रिया सरकारी नियमों के अनुसार समयबद्ध तरीके से की जाएगी, लेकिन तत्काल आवागमन बाधा ना बने इसलिए अस्थायी सुधार जल्द किया जाएगा। स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग को प्रत्येक महीने नियमित रूप से सभी पाठ क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया गया।
ग्रामीणों द्वारा आंगनवाड़ी केंद्र, पानी, बिजली एवं मोबाइल नेटवर्क जैसी मूलभूत समस्याएँ भी रखी गईं। जनसंख्या को देखते हुए फिलहाल मिनी आंगनवाड़ी केंद्र की स्थापना संभव न होने की जानकारी देते हुए उपायुक्त ने सेविका को प्रत्येक सप्ताह कम से कम दो दिन इस टोले में आकर बच्चों एवं महिलाओं को पोषण एवं संबंधित सेवाएँ देने का निर्देश दिया।
छूटे हुए पांच से सात घरों में पानी और बिजली पहुंचाने का कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का निर्देश संबंधित विभागों को दिया गया। गांव के मध्य विद्यालय की स्थिति सुधारने के लिए भी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कदम उठाने को कहा गया।
विशेष शिविर में आयुष्मान कार्ड निर्माण, राशन कार्ड संशोधन, आधार कार्ड निर्माण/ अपडेट, स्वास्थ्य जांच सहित कई सेवाओं का लाभ ग्रामीणों को प्रदान किया गया। कुल 60 से अधिक नागरिकों एवं प्रत्येक परिवारों को सरकारी योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ मिला।
उपायुक्त ने अपने हाथों से जाति प्रमाण पत्र, आय एवं आवासीय प्रमाण पत्र, जॉब कार्ड, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, पशुधन विकास योजना के तहत लाभ, कंबल वितरण, आयुष्मान कार्ड, पेंशन योजना, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, बीज वितरण, धोती-साड़ी वितरण एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं के परिसंपत्तियों का वितरण किया। साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि टोले के शत-प्रतिशत लोगों को सभी योजनाओं का लाभ मिले।
महिलाओं के स्वास्थ्य पर बातचीत करते हुए उपायुक्त ने हीमोग्लोबिन के स्तर में सुधार के लिए भोजन में हरी पत्तेदार सब्जियों और विशेष रूप से सहजन (मूंगा साग) को शामिल करने पर जोर दिया। स्वास्थ्य संवर्धन की पहल के रूप में उपायुक्त ने स्वयं गांव में 30 से अधिक सहजन के पौधे लगाए। महिलाओं से आग्रह किया कि वे सहजन को अपने दैनिक भोजन का हिस्सा बनाएं।
इस अवसर पर जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, हॉर्टिकल्चर पदाधिकारी, आयुष्मान समन्वयक, सहायक जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, स्वास्थ्य एवं कृषि विभाग की टीम, प्रखंड विकास पदाधिकारी जारी, अंचल अधिकारी जारी सहित अनेक संबंधित पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


