आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। लोहरदगा पुलिस ने भाकपा माओवादी दस्ता सदस्य राजा हेमंत असुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उसपर 1 लाख का इनाम घोषित है। पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी को 25 नवंबर, 2025 को मिली गुप्त सूचना के आधार पर ये कार्रवाई की गई।
पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादी उग्रवादी संगठन के रिजनल कमांडर रविन्द्र गंझू (15 लाख का इनामी) एवं दस्ता सदस्य राजा हेमंत असुर उर्फ राजन असुर उर्फ राजा उर्फ राजन खेरवार (1 लाख का इनामी) चंदवा थाना क्षेत्र के हेसला बांझीटोली से होकर कुडू थाना क्षेत्र के ग्राम चुल्हापानी की ओर संगठन के विस्तार के लिए अवैध हथियार के साथ जा रहा है।
इस सूचना पर पुलिस अधीक्षक द्वारा सत्यापन एवं अग्रतर कारवाई के लिए किस्को के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी वेदांत शंकर के नेतृत्व में पुलिस निरीक्षक मनीष कुमार चौबे, कुडू थाना प्रभारी अजीत कुमार के साथ एक टीम गठन कर रात में विशेष अभियान चलाया गया।
उक्त गठित टीम द्वारा कुडू चंदवा मार्ग के जंगली क्षेत्र में केरवाडी शिव मंदिर के पास की घेराबंदी कर छापामारी की गई। छापामारी के कम में एक व्यक्ति पकडा गया। उससे कडाई से पूछताछ की गई। उसने अपना नाम राजा हेमंत असुर उर्फ राजन असुर उर्फ राजा उर्फ राजन खेरवार (पे० दशरथ असुर, सा० हेसाग थाना सेरेंगदाग, जिला-लोहरदगा) बताया। पकड़े गए गये व्यक्ति की तलाशी लेने पर 1 पीस देशी कट्टा और 10 पीस (8एमएम) जिन्दा कारतूस बरामद किया गया।
इस संबंध में कुडू थाना में मामला दर्ज कर प्राथमिक अभियुक्त भाकपा माओंवादी दस्ता सदस्य राजा हेमंत असुर उर्फ राजन असुर उर्फ राजा उर्फ राजन खेरवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया। राजा हेमंत असुर कई कांडों में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया। उसके खिलाफ लोहरदगा, लातेहार और गुमला के विभिन्न थानों में मामले दर्ज हैं।
छापामारी टीम के सदस्यों में वेदांत शंकर (अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, किस्को, लोहरदगा), मनीष कुमार चौबे (पुलिस निरीक्षक, 32 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल जी कंपनी, किस्को), अजीत कुमार (थाना प्रभारी, कुडू थाना, लोहरदगा), राकेश कुमार गुप्ता (पु०अ०नि० कुडू थाना), नीरज कुमार मिश्र और ललित उरांव (तकनीकी शाखा), प्रदीप कुमार नायक (अंगरक्षक, पुलिस अधीक्षक), बिरजो मुंडू (पुलिस अधीक्षक कार्यालय) सहित अन्य शामिल थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


