Ranchi पुलिस ने हाई-प्रोफाइल अपहरण के मामले को 24 घंटे के भीतर सुलझाया, बिहार से चार गिरफ्तार

अपराध झारखंड
Spread the love

रांची। मंगलवार को रांची पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एसएसपी राकेश रंजन के निर्देश पर रांची पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक हाई-प्रोफाइल अपहरण के मामले को 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार बीते 23 नवंबर की देर रात दलादली ओपी क्षेत्र स्थित द पैलेस बैंक्वेट हॉल में अपनी बहन की शादी में शामिल हुए एक युवक को अगवा कर लिया गया था।

पुलिस ने न केवल अगवा किए गए युवक सुमित सोनी को सकुशल बरामद किया, बल्कि फिरौती मांगने वाले चार आरोपियों को भी बिहार के डोभी, गया से धर दबोचा।

बता दें कि, यह घटना तब सामने आई जब 24 नवंबर को पीड़ित के पिता शिवशंकर प्रसाद (ग्राम गुडहट्टी गली, वार्ड नं0-25, थाना नगर थाना, आरा, जिला भोजपुर, बिहार) ने नगर थाना, आरा में आकर इसकी सूचना दी।

शिवशंकर प्रसाद ने बताया कि 23 नवंबर की रात रांची के द पैलेस बैंक्वेट हॉल में उनकी बेटी की शादी थी। देर रात करीब दो बजे, उनके बेटे सुमित सोनी ने उन्हें फोन कर बताया कि चार अपराधियों ने उसे अगवा कर लिया है।

अपहरणकर्ताओं ने सुमित की रिहाई के बदले में बीस लाख रुपये की फिरौती की मांग की थी और धमकी दी थी कि यदि राशि नहीं दी गई, तो उसे जान से मारकर फेंक दिया जाएगा।

घटना की गंभीरता को देखते हुए, एसएसपी राकेश रंजन ने कार्रवाई का निर्देश दिया। जिसके बाद ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

गठित टीम ने तकनीकी और गोपनीय सूचनाओं के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए, अपहरण किए गए सुमित सोनी को सकुशल बरामद कर लिया और चारों अपहरणकर्ताओं को बिहार के डोभी, गया से पकड़कर रांची लाया गया।

गिरफ्तार किए गए अपराधकर्मियों में नारायण कुमार, सोनू कुमार विश्वकर्मा, सुमित कुमार और हर्ष कुमार शामिल है।

पुलिस पूछताछ में खुलासा हुआ कि अपहरण की यह घटना फिरौती के लिए की गई एक सोची-समझी षडयंत्र थी।

चारों अपराधकर्मी आरा, बिहार से एक सफेद रंग के वाहन से रांची आए थे। जांच में यह पता चला कि इन अपराधियों ने पीड़ित सुमित सोनी को कर्ज के रूप में कुछ राशि दी थी, जिसे प्राप्त करने के उद्देश्य से ही उन्होंने यह कदम उठाया।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X, स्‍वदेशी एप arattai सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

स्‍वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230

व्‍हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *