पटना। बिहार की नीतीश कैबिनेट में गृह मंत्री बनने के बाद सम्राट चौधरी एक्शन में आ गए हैं।
उन्होंने अपराधियों को चेतावनी देते हुए बड़ा बयान दिया है। सम्राट चौधरी ने कहा कि बिहार अपराधियों के लिए नहीं, अपराधियों को बाहर जाना होगा।
सम्राट चौधरी ने कहा कि गृह मंत्रालय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में ही काम करेगा और राज्य में सुशासन की परंपरा पहले की तरह और अधिक मजबूती के साथ आगे बढ़ाई जाएगी।
सम्राट चौधरी ने कहा कि जिस ‘जंगलराज’ को बिहार से खत्म किया गया था, वह किसी भी हाल में वापस नहीं आएगा। उन्होंने दावा किया कि बिहार में पहले से ही प्रभावी कानून-व्यवस्था कायम है और आगे भी इसे सख्ती से लागू रखा जाएगा।
श्री चौधरी ने संदेश दिया कि अपराधियों के लिए बिहार में कोई जगह नहीं है और उन्हें यह बात ध्यान में रखनी चाहिए।
जब सम्राट चौधरी से पूछा गया कि क्या बिहार में भी यूपी मॉडल लागू किया जाएगा, तो उन्होंने कहा कि बिहार में पहले से ही एक मजबूत कानून-व्यवस्था मौजूद है। उन्होंने दोहराया कि अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी और कानून-व्यवस्था में किसी तरह की ढिलाई नहीं दी जाएगी।
गृह मंत्री ने साफ शब्दों में कहा कि अपराधी खुद समझ लें कि बिहार में उनके लिए कोई स्थान नहीं है और बेहतर होगा कि वे राज्य छोड़ दें।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


