जमशेदपुर। हैरान कर देने वाली खबर टाटानगर रेलवे स्टेशन से आई है, जहां मुख्य गेट के बाहर खड़ी कार में आग लग गई।
शनिवार सुबह करीब 9 बजे होंडा जैज़ कार (जेएच 05 बीएन 5846) अचानक आग की लपटों में घिर गई।
सुबह के समय स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ रहती है, ऐसे में कार से उठते धुएं और तेज लपटों ने वहां मौजूद लोगों को दहशत में डाल दिया।कार गम्हरिया निवासी श्रीनिवास नायक की बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, श्रीनिवास अपनी पत्नी के साथ बेटे को दुरंतो एक्सप्रेस में बैठाने स्टेशन पहुंचे थे। तीनों भीतर गए हुए थे और जब वापस लौटे, तो कार को धू-धू कर जलते हुए देखकर हैरान रह गए।
घटना की खबर मिलते ही रेल पुलिस, स्थानीय थाना की टीम और दमकल विभाग मौके पर पहुंचा। आग तेजी से फैल रही थी, जिसे नियंत्रित करने के लिए दमकल की एक गाड़ी लगाई गई।
लपटों की तीव्रता को देखते हुए एक जेसीबी मशीन भी मंगाई गई, जिसकी मदद से आग बुझाने की प्रक्रिया को तेज किया गया। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह काबू पाया जा सका।
आग बुझने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली, जबकि कुछ देर के लिए स्टेशन मुख्य गेट के बाहर यातायात भी बाधित रहा।
पुलिस प्रारंभिक जांच में इसे तकनीकी खराबी का मामला मान रही है, हालांकि वास्तविक कारणों की पुष्टि जांच के बाद ही हो सकेगी।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


