- खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी के नेतृत्व में चला निरीक्षण अभियान
आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी डॉ. मोइन अख्तर के नेतृत्व में पतराटोली, शंख नदी मोड़ एवं सोमवार बाजार आदि क्षेत्रों में खाद्य सुरक्षा से संबंधित विशेष निरीक्षण अभियान 21 नवंबर को चलाया गया। उपायुक्त डॉ. कुमार ताराचंद के निर्देश और अभिहित पदाधिकारी-सह-अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजू कच्छप के मार्गदर्शन में निरीक्षण किया गया।
इस अभियान के दौरान मिठाई की दुकानों, किराना दुकानों, होटलों, जनरल स्टोर्स, फास्ट फूड स्टॉलों और चाय/नाश्ते की दुकानों पर औचक निरीक्षण किया गया।
इस प्रक्रिया के दौरान कई जेनरल स्टोर्स के फ्रीजरों में एक्सपायरी डेट के कोल्डड्रिंक्स पाए गए। ऐसे सभी खाद्य पदार्थों को नष्ट कर दिया गया। संबंधित चार दुकानों से लगभग 5,000 रुपये का जुर्माना वसूला गया। उन्हें भविष्य में ऐसा नहीं करने की सख्त चेतावनी दी गई।
निरीक्षण के दौरान, अधिकांश खाद्य प्रतिष्ठान बिना खाद्य लाइसेंस के या लाइसेंस की अवधि समाप्त होने के बाद भी संचालित होते पाए गए। सभी प्रतिष्ठानों को 7 दिनों के भीतर लाइसेंस प्राप्त करने का नोटिस दिया गया। इमली चौक स्थित होटलों को निर्देश दिया गया कि वे बिरयानी में केवल एफएसएसएआई प्रमाणित खाद्य रंग, सुगंध आदि का ही उपयोग करें।
मेसर्स एसएस मार्ट से दालों और मसालों के नमूने लिए गए। राहत नगर स्थित मेसर्स राजा बेकरी से विभिन्न प्रकार की कुकीज के नमूने जांच के लिए लिए गए। इन्हें रासायनिक एवं गुणवत्ता परीक्षण के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला, नामकुम भेजा गया है। परीक्षण रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर सहायक कार्मिक रजनीश कुमार भी मौके पर मौजूद थे। इस प्रकार का निरीक्षण अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा। उपरोक्त सभी निर्देशों का पालन न करने की स्थिति में खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


