Big News; कोयला चोरी मामले में बड़ी कार्रवाई, ईडी ने झारखंड के 18 और बंगाल के 40 ठिकानों पर मारा छापा

अपराध झारखंड
Spread the love

धनबाद। बड़ी खबर आई है, कोयला की चोरी, हेराफेरी और अवैध परिवहन के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीमों ने शुक्रवार को झारखंड और बंगाल में ताबड़तोड़ छापेमारी की।

झारखंड के 18 और बंगाल के 24 ठिकानों पर दबिश देकर ईडी की टीमें कोयला चोरी से जुड़े सबूत जुटा रही हैं। धनबाद में बीसीसीएल के आटसोर्सिंग संचालक व भाजपा नेता लालबाबू सिंह और उनके भाई कुंभनाथ सिंह सहित अन्य के ठिकानों पर पड़ताल की जा रही है।

छापेमारी में ईडी ने करोड़ों रुपए नगद, गहने, अवैध धंधों से जुड़े कागजात के अलावा डिजिटल सबूत जब्त किए हैं। ईडी की टीमों ने शुक्रवार की अहले सुबह सभी ठिकानों पर एक साथ दबिश दी। केंद्रीय एजेंसियां धनबाद और बंगाल में हो रही कोयला चोरी पर लगातार नजर बनाए हुए थीं।

सीआरपीएफ जवानों के साथ पहुंची टीमों ने सभी ठिकानों पर छापेमारी शुरू की। एलबी सिंह और कुंभनाथ सिंह के अलावा ईडी ने चर्चित कोयला व्यवसायी व हार्डकोक भट्ठा के मालिक अनिल गोयल, संजय उद्योग के मालिक संजय खेमका, हार्डकोक भट्ठा संचालक दीपक पोद्दार, गणेश अग्रवाल, हेमंत अग्रवाल सहित अन्य ठिकानों पर जांच की। सभी भट्ठा संचालकों के एकाउंटेंट व कर्मियों के घरों में भी छानबीन की। झारखंड के अलावा बंगाल के दुर्गापुर, हावड़ा, कोलकाता और पुरुलिया में भी अगल-अगल कारोबारियों के घरों और दफ्तरों में ईडी जांच कर रही है।

ईडी की टीमों ने आउटसोर्सिंग कंपनी देव प्रभा के निदेशक एलबी सिंह के सरायढेला राधा स्वामी मार्केट के पीछे देव विला स्थित घर और दफ्तर में छापेमारी की। इसके अलावा उनके कुसुम विहार स्थित दूसरे घर, झरिया के शिमला बहाल स्थित पुराने घर और भूली निवासी कुंभनाथ सिंह के रिश्तेदार मिथिलेश सिंह के घर पर भी छापेमारी की।

संजय उद्योग के मालिक संजय खेमका के बेकारबांध ग्रेवाल कॉलोनी स्थित घर के साथ-साथ उनके सभी दफ्तर, पुराना बाजार डुमरियाटांड़ स्थित अनिल गोयल के घर व पुरुलिया स्थित उनके भट्ठा के अलावा उनके एकाउंटेंट के घर, जोड़ाफाटक शक्ति मंदिर रोड स्थित हार्डकोक भट्ठा के संचालक व रिजार्ट मालिक दीपक पोद्दार, बैंक मोड़ शांति भवन निवासी हार्डकोक भट्ठा संचालक गणेश अग्रवाल और हेमंत अग्रवाल, चिरकुंडा थाना क्षेत्र के सोनार डंगाल निवासी कोयला कारोबारी विनोद साव उर्फ विनोद महतो और मैथन निवासी अरविंद सिंह और भूली के सन्नी केशरी के घरों को भी खंगाला जा रहा है। इसके अलावा दुमका के जामा थाना क्षेत्र के सेजाकोड़ा में ईडी ने अमर मंडल के घर पर भी छापेमारी की है।

कोयला चोरी के खिलाफ ईडी की बड़ी कार्रवाई को जमदेशपुर से गिरफ्तार लोहा व कोयला व्यापारी अमित अग्रवाल उर्फ विक्की भालोटिया के काले खेल से जोड़ कर देखा जा रहा है। इसी साल मई महीने में ईडी ने 1000 करोड़ के फर्जी जीएसटी बिल के मामले में भालोटिया को पकड़ा था।

आशंका जताई जा रही है कि भालोटिया से फर्जी जीएसटी बिल लेने वाले कोयला कारोबारी ईडी की रडार पर हैं। हालांकि अभी तक ईडी ने घालमेल की विस्तृत जानकारी नहीं दी है।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X, स्‍वदेशी एप arattai सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

स्‍वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230

व्‍हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *