धनबाद के 16 बैंकों में अनक्लेम्ड खाते में जमा हैं ₹167.36 करोड़

झारखंड
Spread the love

  • आपकी पूंजी – आपका अधिकारशिविर का आयोजन

धनबाद। वित्‍त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग ने ‘आपकी पूंजी-आपका अधिकार’ राष्ट्रीय अभियान के अंतर्गत लुबी सर्कुलर रोड, कला भवन के सामने स्थित उत्सव भवन में जागरुकता एवं सेवा शिविर का आयोजन 21 नवंबर को किया।

शिविर का उद्देश्य जिले के नागरिकों को अनक्लेमड फाइनेंशियल एसेट की खोज, सत्यापन एवं दावा प्रक्रिया से अवगत कराना और उन्हें उनका वैध धन प्राप्त कराने में सहायता प्रदान करना था।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि धनबाद विधायक राज सिन्हा ने भारत सरकार की इस पहल की सराहना की। कहा कि यह अभियान नागरिकों को उनके वित्तीय अधिकारों से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इसके व्यापक प्रचार-प्रसार की आवश्यकता है।

इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबंधक अमित कुमार ने बताया कि धनबाद जिले के 16 बैंकों में 4,28,291 अनक्लेम्ड खाते हैं। इनमें ₹167.36 करोड़ (31 अगस्त 2025 तक) राशि जमा है। उन्होंने बताया कि इन खातों के निपटान के लिए त्वरित एवं पारदर्शी प्रक्रियाओं को सुदृढ़ कर रहे हैं।

भारतीय रिज़र्व बैंक के प्रबंधक रोशन कुमार घिरिया ने नागरिकों को अनक्लेम्ड राशि की जाँच करने की प्रक्रिया बताई।

शिविर के दौरान बैंक अधिकारियों ने डिपॉजिटर एजुकेशन एंड अवेयरनेस फंड की प्रक्रिया, अप्रचालित व निष्क्रिय खातों से जुड़े नियम, जमा राशि की सुरक्षा से संबंधित तंत्र, अनक्लेमड एसेट की खोज एवं क्लेम फाइलिंग की प्रक्रिया, उपभोक्ता अधिकार एवं बैंकिंग सुविधाएं की जानकारी दी।

शिविर में लाभार्थियों को सहायता प्रपत्र, दस्तावेज़ सत्यापन, क्लेम स्टेटस की जानकारी, बैंक प्रतिनिधियों से व्यक्तिगत मार्गदर्शन मौके पर ही उपलब्ध कराया गया। जिन लाभुकों के दावे का निपटान हो चुका था, उन्हें मंच पर सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।

कार्यक्रम में बैंक ऑफ इंडिया के उप आँचलिक प्रबंधक अव्रतनु चंद्रा, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, रीजन-1 की क्षेत्रीय प्रबंधक सुश्री मीनाक्षी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, रीजन-4 के क्षेत्रीय प्रबंधक निर्मल कुमार, इंडियन बैंक के उप आंचलिक प्रबंधक अशोक राज मौजूद थे।

केनरा बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक अन्तिम जैन तूफ़ानी, पंजाब नेशनल बैंक के मंडल प्रमुख राजेश श्रीवास्तव, भारतीय रिज़र्व बैंक के प्रबंधक रोशन कुमार घिरिया के अलावा विभिन्न बैंकों के वरिष्ठ अधिकारी, जिला समन्वयक एवं बड़ी संख्या में खाताधारी भी उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X, स्‍वदेशी एप arattai सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

स्‍वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230

व्‍हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *