धनबाद। झारखंड के धनबाद जिले से बड़ी और दुखद खबर सामने आई है, जहां झरिया स्थित रत्नजी पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार को बेखौफ अपराधियों ने एक युवक के सिर में गोली मार दी।
घटना से इलाके में अफरा-तफरी और दहशत का माहौल है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक सड़क किनारे चल रहा था। तभी अचानक बाइक सवार अपराधियों ने उसे निशाना बनाकर सिर में गोली दाग दी और फरार हो गए।
गोली लगने के बाद युवक गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा।स्थानीय लोगों की सूचना पर झरिया थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल युवक को पुलिस वाहन से तुरंत अस्पताल भेजा, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
इस घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है। घटना की गंभीरता को देखते हुए कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। सिंदरी एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम और डीएसपी नौशाद आलम भी घटनास्थल पर पहुंचे और जांच-पड़ताल शुरू की।
एसडीपीओ आशुतोष कुमार सत्यम ने बताया कि मृत युवक की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। गोली मारने का कारण भी स्पष्ट नहीं हो पाया है।
घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों में पूरी वारदात कैद है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान में जुटी है और जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा पुलिस ने घटनास्थल से मोबाइल, चप्पल और खोखा को जब्त कर तकनीकी जांच शुरू कर दी है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


