गुमला। बिरसा कृषि विश्वविद्यालय अधीन संचालित मात्स्यिकी विज्ञान महाविद्यालय में 14 से 18 नवंबर, 2025 तक मत्स्य किसानों के लिए सतत जलकृषि पर पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की की प्रेरणा व मत्स्य निदेशालय के सहयोग से आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में महाविद्यालय के सह-अधिष्ठाता डॉ. ए.के. सिंह ने किसानों को प्रोत्साहित किया। प्रशिक्षण का अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। प्रशिक्षण में लातेहार, गुमला एवं सिमडेगा प्रखंड से 17 प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया, जिसमें 12 महिला एवं 5 पुरुष शामिल थे।
प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को मिश्रित मछली पालन, जलकृषि में पानी और मिट्टी की गुणवत्ता की जांच एवं प्रबंधन, बायोफ्लॉक तकनीक द्वारा मछली पालन की पद्धति, मछली आहार का निर्माण एवं प्रबंधन, रंगीन मछलियों का प्रजनन एवं रख-रखाव, मत्स्य विभाग की विभिन्न योजनाओं तथा मछली पालन में रोजगार के अवसर से सम्बंधित विषयों पर व्यावहारिक एवं सैद्धांतिक जानकारी विस्तार पूर्वक दी गयी।
इसके अलावे किसानों ने इस प्रशिक्षण के दौरान मछलियों के मूल्यवर्धित उत्पाद बनाने के साथ-साथ उनके द्वारा बनाये गए उत्पादों की बिक्री का अनुभव भी प्राप्त किया। समापन समारोह पर जिला मत्स्य पदाधिकारी श्रीमती कुसुमलता ने सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किया।
प्रशिक्षण में महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापकों डॉ. प्रसान्त जाना, डॉ. श्वेता कुमारी, डॉ. के.एस. विसडम, डॉ मनमोहन कुमार, डॉ. कस्तूरी चट्टोपाध्याय, डॉ. आनंद वैष्णव, डॉ. मोहम्मद अशरफ मलिक के साथ-साथ अन्य सभी सहायक प्राध्यापकों, गैर शैक्षणिक कर्मचारी, श्रीमती रेशमी सिंह एवं संजय नाथ पाठक का योगदान रहा।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


