पिठोरिया। कांके स्थित नीरजा सहाय डीएवी स्कूल में उत्साह और रचनात्मक प्रतिभा के साथ ‘ओस्टेंसियो 2025-विज्ञान प्रदर्शनी-सह-बाल मेला’ का आयोजन किया। इनमें विद्यार्थियों ने 21वीं सदी के कौशल, वास्तविक दुनिया के अनुप्रयोग और भविष्य के विचारों को उजागर किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सीएमपीडीआई के महाप्रबंधक (परियोजना मूल्यांकन प्रभाग) राकेश कुमार शर्मा, बीएयू के कृषि अभियांत्रिकी महाविद्यालय के डीन डी.के. रूसिया, रजिस्ट्रार (एनयूएसआरएल) जीतू एस पटनायक, डीएवी हेहल के प्राचार्य सह क्षेत्रीय सहायक पदाधिकारी विपिन राय, डीएवी पतरातु की प्राचार्या रोशी वाधवानी और प्राचार्या डीएवी आनंद स्वामी की प्राचार्या रेशु चौधरी की उपस्थिति रही।
मुख्य अतिथि राकेश कुमार शर्मा ने अपने संबोधन में समय के साथ चलने, सतत विकास एवं नूतन तकनीकी को अपनाने के लिए सभी को प्रेरित किया। पूरा विद्यालय परिसर नवाचार, शिक्षा और उत्सव के एक जीवंत केंद्र में बदल गया, जो जिज्ञासा, सतत् विकास और आनंदमय भागीदारी की भावना को दर्शाता है।
इस प्रदर्शनी मे छात्रों ने मॉडल, प्रयोग, शोध-आधारित प्रस्तुतियां, कार्यप्रणाली, विषयगत प्रदर्शन और रचनात्मक शिल्प प्रस्तुत किए, जिनमें 21वीं सदी के कौशल, वास्तविक दुनिया के अनुप्रयोग और भविष्य के विचारों को उजागर किया गया।
चार विद्यालय सदनों द्वारा आयोजित उत्सव ने उत्साह को और बढ़ा दिया।
हर घर ने अपने-अपने खाने-पीने के स्टॉल, गेम कॉर्नर और मज़ेदार गतिविधियां लगाईं, जिससे यह आयोजन एक आनंदमय उत्सव में बदल गया। स्वादिष्ट घरेलू व्यंजनों से लेकर आकर्षक खेलों तक यह उत्सव सभी के लिए मुस्कान, हंसी और यादगार अनुभव लेकर आया।
प्राचार्या ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से छात्र-छात्राओं को अपनी कल्पना एवं प्रतिभा को प्रस्तुत करने का मौका मिलता है। इस उत्सव से अर्जित मुनाफे की धनराशि का प्रयोग समाज के उसे वर्ग के कल्याण में किया जाएगा, जो अपनी मूलभूत आवश्यकताओं को भी पूरा नहीं कर पाते।
इस अवसर पर डीएवी बरियातू, हेहल एवं आनंद स्वामी के छात्र-छात्र एवं शिक्षक शिक्षिकाएं भी उपस्थित थीं।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


