सीसीएल में सतर्कता जागरुकता अभियान का सम्मान-सह-समापन समारोह आयोजित

झारखंड
Spread the love

  • कार्यक्रम में कवि महोत्सव का हुआ आयोजन

रांची। सीसीएल मुख्यालय में सतर्कता जागरुकता अभियान-2025 के “सम्मान सह समापन समारोह” का आयोजन 17 नवंबर को किया गया। समारोह की शुरुआत अतिथियों के औपचारिक स्वागत के साथ हुई। इसके बाद कोल इंडिया गीत का सामूहिक प्रस्तुतीकरण किया गया। डीएवी गांधीनगर के बच्चों ने स्वागत गीत भी प्रस्तुत किया।  

कार्यक्रम में सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह, निदेशक (वित्त) पवन कुमार मिश्रा, निदेशक (मानव संसाधन) हर्ष नाथ मिश्र, निदेशक (योजना एवं परियोजना) शंकर नागाचारी, मुख्य सतर्कता अधिकारी (सीवीओ) पंकज कुमार एवं बड़ी संख्या में कर्मी मौजूद थे।

कार्यक्रम के दौरान सतर्कता जागरुकता के तहत पिछले तीन महीनों में आयोजित विभिन्न गतिविधियों पर आधारित एक विशेष वीडियो भी प्रदर्शित किया गया। इसके माध्‍यम से सभी ने इस अभियान की निरंतरता और व्यापकता को समझा।

इस अवसर पर मुख्य सतर्कता अधिकारी पंकज कुमार ने कहा कि सभी के सहयोग से ‘विजिलेंस’ जैसे विषय को भी आकर्षक और सहभागिता पूर्ण बनाया गया है। इस वर्ष आयोजित ब्लड डोनेशन कैंप अत्यंत सराहनीय रहा। यह अभियान कर्मचारियों की सामाजिक जिम्मेदारी का प्रतीक है। उन्होंने व्यापक पैमाने पर किए गए पौधारोपण की चर्चा करते हुए कहा कि हमारा प्रयास है कि हमारी आने वाली पीढ़ियां हमसे बेहतर पर्यावरण में जीवन व्यतीत करें।

सीसीएल के सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह ने कहा कि जागरुकता के लिए ज्ञान अर्जित करना आवश्यक है। सतर्कता एक आदत है, जिसे व्यवहार में लाना पड़ता है।

उन्होंने कर्मचारियों से नियमों और प्रक्रियाओं के प्रति सदैव सजग रहने का आह्वान किया। इस वर्ष 1150 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया, जो सीसीएल परिवार के मानवीय मूल्यों और समाज के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

कार्यक्रम के दौरान “विजी ज्ञान वॉल्यूम–2” पुस्तक का विमोचन भी सीएमडी, निदेशक और सीवीओ द्वारा किया गया। समारोह में सतर्कता महोत्सव के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले “सीसीएल के लाल”, “सीसीएल की लाडली”, सीसीएल के कर्मी, विभिन्न क्षेत्रों के संबंधित अधिकारी और विभागों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया।

सीसीएल कर्मचारियों के बच्चों को भी उनकी प्रतिभा और सहभागिता के लिए पुरस्कृत किया गया। समारोह में सामूहिक नृत्य की सुंदर प्रस्तुति भी दी गई, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा। कार्यक्रम के अंतिम चरण में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें पद्मश्री (डॉ) अशोक चक्रधर, सुंदर कटारिया, कुमार बृजेंद्र, शंभु शिखर, श्रीमती अंकिता सिंह की प्रस्तुतियों ने उपस्थित दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X, स्‍वदेशी एप arattai सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

स्‍वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230

व्‍हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *