आधे दाम पर मिल रहे फसल बीज, लाभ उठाएं किसान

झारखंड
Spread the love

आनंद कुमार सोनी

लोहरदगा। सभी मुखिया पंचायत के सभी किसानों को रबी फसल में खेती करने के लिए प्रेरित करें। किसानों को सरकार की ओर से बीज विनिमय योजना के तहत 50 प्रतिशत की अनुदानित दर पर रबी फसल का बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। यह उन्नत किस्म का बीज है। उक्‍त बातें उपायुक्त डॉ ताराचंद ने कही। वे 17 नवंबर को पंचाइत कर गोइठ कार्यक्रम में बोल रहे थे।

मात्र 6 फीसदी ब्याज पर राशि

उपायुक्त ने कहा कि बीज की गुणवत्ता की जांच कई चरणों में की जाती है। इसके बावजूद पर अगर बीज खराब निकलता है या उससे फसल की उपज कम होती है तो मुआवजा का प्रावधान है। किसानों को चाहिए कि इस अवसर को ना जाने दें। निजी कंपनियों से बीज लेना किसानों के लिए महंगा सौदा साबित होता है। इसी तरह किसानों को एग्रीकल्चर इंफ्रांस्ट्रक्चर फंड के तहत मात्र 6 प्रतिशत ब्याज पर राशि मिल सकती है।

उत्पाद का बेहतर मूल्य मिलेगा

डॉ ताराचंद ने कहा कि गांव के उपलब्ध भूमि पर अगर लोग कृषि कार्य करें और किसान एफपीओ का गठन कर लें तो उसके माध्यम से बेचे गए उत्पाद का बेहतर मूल्य मिलेगा। अगर एफपीओ का सालाना ट्रांजेक्शन सही हो तो अधिकतम ग्रांट सरकार एफपीओ को देती है, जिसे वापस नहीं लौटाना होता है। इसके लिए एफपीओ का तीन वर्ष पुराना होना और मानक के अनुरूप उस एफपीओ का ट्रांजेक्शन तीन वर्षों में आवश्यक होता है।

योजनाओं का लाभ लें आमजन

उपायुक्त ने कहा कि जिले में पलायन की समस्या बहुत बड़़ी है, जिससे रोकने की आवश्यकता है। इसके लिए लोग एफपीओ के रूप में कार्य कर सकते हैं। अपनी आय बढ़ा सकते हैं। एक ही तरह का उत्पादन अगर अधिक संख्या में किया जाए तो उसे बेहतर मूल्य मिल सकता है। थोड़ी-थोड़ी मात्रा में उत्पादन लाभदायक नहीं है। अगर एक उत्पादन हो तो उसे बेहतर मूल्य दिलाने के लिए जिला प्रशासन पूरा सहयोग करेगी।

चेकडैम से पानी की कमी दूर होगी

विभिन्न पंचायत की ओर से मुखियाजनों की ओर से उपायुक्त को सिंचाई के लिए पानी समस्या से अवगत कराया। इस बिंदु पर उपायुक्त ने कहा कि पहाड़ी क्षेत्र होने के कारण बहुत सा पानी पहाड़ से नीचे की ओर उतरता है, जिसे बोल्डर चेकडैम के जरिये बारिश की कमी को दूर किया जा सकता है। इस संरक्षित जल का इस्तेमाल सिंचाई के लिए किया जा सकता है।

नियमित खुले आंगनवाड़ी केंद्र

उपायुक्त ने कहा कि पंचायत के सभी आंगनवाड़ी केंद्र नियमित खुलें। वहां मानक के अनुरूप निर्धारित भोजन मिले। किसी भी पोषक क्षेत्र में कोई अभावग्रस्त वंचित ना रहे। बच्चे नियमित रूप से विद्यालय जाएं। पंचायत के ज्ञान केंद्र में नियमित रूप से बच्चे अध्ययन के लिए आएं। जो बच्चे विद्यालय जाने की उम्र में हैं उन्हें विद्यालय अवश्य भेजें।

डायन प्रथा का करें उन्मूलन

उपायुक्त ने कहा कि जिला में बाल विवाह और डायन प्रथा जैसी कुरीतियों का उन्मूलन करने के लिए सामाजिक रूप से प्रयास करना आवश्यक है। सामाजिक दबाव और कुरीतियों को बढ़ावा देने वालों का बहिष्कार आवश्यक है। साथ ही जो नशापान करते हैं उन्हें भी नशा करने से रोकें। कोई भी व्यक्ति हड़िया या शराब निर्माण ना करे। पंचायत से इन बुराई व कुरीतियों को दूर करें।

स्वास्थ्य टीम से बैठक करें

गांव में स्वास्थ्य की टीम से बैठक अवश्य करें। इसमें गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य पर नियमित चर्चा की जाय। बच्चों के टीकाकरण पर चर्चा की जाय। महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना और जननी सुरक्षा योजना का लाभ अवश्य मिले। जिन्होंने अब तक अपने कुष्ठ रोग की जांच नही करायी है, वे अवश्य कर लें। छूटे हुए राशनकार्ड धारक अपने परिवार का आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवा लें। इलाज का लाभ आयुष्मान भारत के तहत संबद्ध अस्पतालों में अवश्य लें।

अध्ययनरत बच्चों से बात की

उपायुक्त ने बेटहठ और रामपुर पंचायत में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से बातचीत की। छात्र-छात्राओं ने पंचायत ज्ञान केंद्र में अध्ययन की सुविधा दिये जाने के लिए उपायुक्त की पहल के लिए धन्यवाद दिया। उपायुक्त ने पंचायत ज्ञान केंद्र में अध्ययन के लिए आनेवाले बच्चों से मन लगाकर पढ़ाई करने का संदेश दिया।

मुखिया सहित ये भी शामिल

बैठक में अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, आइटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, जिला पंचायत राज पदाधिकारी अंजना दास समेत सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी व वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी व सभी मुखियाजन शामिल हुए।

यहां सीधे पढ़ें खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X, स्‍वदेशी एप arattai सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़ें

स्‍वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230

व्‍हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *