12 किशोरियां और एक बालक कराए गए मुक्त
जमशेदपुर। सोमवार को मानव तस्करी के खिलाफ रेलवे सुरक्षा बल को बड़ी सफलता मिली है।
वरीय समादेष्टा पी. शंकर कुट्टी के नेतृत्व में चक्रधरपुर रेल डिवीजन में चलाए जा रहे अभियान के दौरान टाटानगर रेलवे स्टेशन पर मानव तस्करी का बड़ा मामला पकड़ा गया।
गुप्त सूचना के आधार पर मंडल में गठित उड़नदस्ता दल ने तत्परता दिखाते हुए 2 मानव तस्करों को गिरफ्तार किया, जो 12 नाबालिग लड़कियों और एक नाबालिग लड़के को मजदूरी कराने के लिए राज्य के बाहर ले जाने की फिराक में थे।
पकड़े गए मानव तस्करों की पहचान सुनील चातोम्बा और जाम्बिरा चातोम्बा के रूप में हुई है। दोनों आरोपी हाट गम्हरिया थाना क्षेत्र के रहने वाले बताए जा रहे हैं।
आरपीएफ टीम ने जब टाटानगर स्टेशन पर संदिग्ध गतिविधि देखी, तो पूछताछ के दौरान पूरा मामला खुलकर सामने आया।
तस्कर बच्चों को बहला-फुसलाकर पहले जमाकर रखते थे और फिर बेहतर नौकरी का लालच देकर बाहर ले जाने की तैयारी में थे।
मुक्त कराई गई 12 किशोरियां और एक किशोर पश्चिमी सिंहभूम और इसके आसपास के क्षेत्रों के रहने वाले हैं। सभी नाबालिगों को सुरक्षित संरक्षण में ले लिया गया है और उनकी काउंसलिंग कराई जा रही है।
प्रारंभिक पूछताछ में बच्चों ने बताया कि उन्हें मजदूरी कराने के लिए बाहर ले जाया जा रहा था।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


