रांची। डॉक्टर सही मायने में भगवान के दूसरे रूप हैं। जी, हां खबर पढ़िए आपको भी यकीन हो जाएगा।
शनिवार को सदर अस्पताल रांची के चिकित्सकों ने टीम भावना और त्वरित कार्रवाई की शानदार मिसाल पेश की।
दरअसल, ग्राम जरगा, थाना अनगड़ा के रहने वाले 24 वर्षीय एम तिर्की को गंभीर अवस्था में इमरजेंसी लाया गया था।
उसका गला बेहद गहरे तक कटा हुआ था, जिससे सांस की नली तक प्रभावित हो चुकी थी। परिजन उसे गले पर खून से सना गमछा बांधकर लेकर पहुंचे थे।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ अजीत कुमार ने तुरंत हेड एंड नेक सर्जन डॉ अजय कुमार और प्लास्टिक सर्जन डॉ तन्मय प्रसाद से संपर्क कर ऑपरेशन थिएटर तैयार करने का निर्देश दिया।
इस बीच उन्होंने उच्च पदाधिकारियों और पुलिस को घटना की सूचना भी दे दी। एनेस्थीसिया विभाग के इंचार्ज डॉ नीरज ने टीम के साथ मिलकर ओटी की तैयारी तुरंत पूरी करवाई।
मरीज को अस्पताल आने के सिर्फ 15 मिनट के भीतर ऑपरेशन शुरू कर दिया गया। करीब दो घंटे तक चले इस जटिल ऑपरेशन में मरीज के सांस लेने के लिए नया मार्ग बनाया गया, जिसे ट्रेकियोस्टॉमी कहा जाता है।
एनेस्थीसिया टीम ने तुरंत आवश्यक जांचें जैसे खून जांच, एबीजी और सेरोलॉजी पूरी कीं और मरीज को बेहोश कर ऑपरेशन शुरू किया।
फिलहाल मरीज आईसीयू में डॉ अजीत और आईसीयू टीम की निगरानी में है। डॉक्टरों के अनुसार, अगले 72 घंटे मरीज के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं।
अस्पताल प्रशासन ने बताया कि पूरा ऑपरेशन निशुल्क किया गया। सिविल सर्जन डॉ प्रभात कुमार और उपाधीक्षक डॉ विमलेश सिंह ने त्वरित और प्रभावी कार्रवाई के लिए पूरी चिकित्सा टीम को बधाई दी।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


