नई दिल्ली। सरकारी दूरसंचार सेवा प्रदाता बीएसएनएल ने बाल दिवस के उपलक्ष्य में छात्रों के लिए समर्पित डेटा से भरपूर मोबाइल प्लान पेश किया है। यह छात्र योजना 14 नवंबर से 13 दिसंबर 2025 तक जारी रहेगी।
केवल 251 रुपये वाले इस प्लान में कई सुविधाएं उपलब्ध हैं। इसमें हाई-स्पीड 100 जीबी डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल, प्रतिदिन 100 एसएमएस मिलेंगी। प्लान की वैधता 28 दिनों की होगी।
बीएसएनएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ए. रॉबर्ट जे. रवि ने कहा कि हाल ही में पूरे भारत में मेक-इन-इंडिया अत्याधुनिक 4जी मोबाइल नेटवर्क की शुरुआत की है। भारत 4जी मोबाइल नेटवर्क तकनीक विकसित करने वाला दुनिया का पांचवां देश है। बीएसएनएल काफी समय से इसके विकास और कार्यान्वयन में सक्रिय रूप से लगा हुआ है।
श्री रवि ने कहा कि यह विशाल डेटा पैक्ड प्लान छात्रों को 100 जीबी तक डेटा उपयोग के साथ 28 दिनों की पूरी अवधि के लिए स्वदेशी रूप से विकसित 4जी मोबाइल नेटवर्क का अनुभव करने का एक शानदार अवसर प्रदान करता है। यह प्लान उन छात्रों के लिए बहुत ही प्रतिस्पर्धी और किफायती पेशकश है, जिन्हें अपने शैक्षणिक कार्यों के लिए बड़ी मात्रा में डेटा की आवश्यकता होती है।
छात्र योजना का लाभ उठाने के लिए अपने नज़दीकी बीएसएनएल ग्राहक सेवा केंद्र (सीएससी) पर जाएं या 1800-180-1503 डायल करें या bsnl.co.in पर जाएं।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


