- उपायुक्त डॉ ताराचंद ने बैठक कर पदाधिकारियों के दिये निर्देश
आनंद कुमार सोनी
लोहरदगा। राज्य स्थापना दिवस को लेकर जिला स्तर पर आयोजित होनेवाले कार्यक्रम की तैयारी के लिए उपायुक्त डॉ ताराचंद ने शुक्रवार को समाहरणालय सभाकक्ष में बैठक की। इसमें उपायुक्त ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस पर जिला स्तर पर आयोजित होनेवाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की होंगी। कार्यक्रम का आयोजन समाहरणालय के सामने वाले मैदान में होगा।
यह विकास मेला के रूप में आयोजित होगा। इसमें हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, स्वास्थ्य, कृषि, जेएसएलपीएस, पशुपालन एवं गव्य विकास, शिक्षा, परिवहन, नगर परिषद, समाज कल्याण, कल्याण, ग्रामीण विकास, उद्योग, खेल व पर्यटन, सामाजिक सुरक्षा, बैंक समेत 22 स्टॉल लगाये जाएंगे। सभी स्टॉल स्थानीय संस्थानों द्वारा लगाये जाएंगे।
कृषि विभाग को टपक सिंचाई का मॉडल प्रदर्शित करने, भूमि संरक्षण विभाग द्वारा ट्रैक्टर व पंप सेट वितरण करने, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज को कंबल का वितरण कराने, कृषि विभाग को बीज का वितरण कराने, जेएसएलपीएस को बांस व दोना पत्तल के उत्पाद प्रदर्शित करने व सीआइएफ फंड वितरण करने के लिए एसएचजी का चयन करने, शिक्षा विभाग को सीएम उत्कृष्ट विद्यालय का मॉडल प्रदर्शित करने व जिला में 10वीं व 12वीं के छात्र-छात्राओं को ऑनलाईन शिक्षा की व्यवस्था का मॉडल प्रदर्शित करने, परिवहन विभाग को सड़क सुरक्षा से संबंधित स्टॉल लगाने, नगर परिषद को कचरा प्रबंधन को लेकर स्टॉल प्रदर्शित करने आदि निर्देश दिये गये।
बैठक में पुलिस अधीक्षक सादिक अनवर रिजवी, उप विकास आयुक्त दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अपर समाहर्ता जितेंद्र मुंडा, आइटीडीए परियोजना निदेशक सुषमा नीलम सोरेंग, डीएसपी समीर तिर्की, अनुमंडल पदाधिकारी अमित कुमार समेत सभी तकनीकी व गैर तकनीकी पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


