रांची। भारतीय डाक विभाग, झारखंड परिमंडल और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के बीच परिवार नियोजन सामग्री के परिवहन एवं वितरण के लिए एक एमओयू पर 13 नवंबर को हस्ताक्षर किये गए। यह समझौता ज्ञापन ‘स्वस्थ झारखंड, सुखी झारखंड’ के मूल मंत्र को प्रभावी रूप से कार्यान्वित करने में सहायक होगा।
इस समझौता ज्ञापन पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक शशि प्रकाश झा और निदेशक डाक सेवाएं आरवी चौधरी ने हस्ताक्षर किये। इस मौके पर परिवार नियोजन सामग्री से लदी एक सुसज्जित डाक गाडी को स्वास्थ्य मंत्री इरफ़ान अंसारी, अपर मुख्य स्वास्थ्य सचिव अजय कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
विदित हो कि भारतीय डाक विभाग का पूरे झारखंड राज्य में 4,500 से अधिक डाकघरों का नेटवर्क है। इसकी पहुंच राज्य के हरेक गावों, कस्बो तक है। इस समझौते के अंतर्गत डाक विभाग अपने ‘इंडिया पोस्ट पार्सल’ सेवा के माध्यम से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के नामित कार्यालयों तक परिवार नियोजन सामग्रियों की समयबद्ध डिलीवरी सुनिश्चित करेगा।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


