रांची। अनगड़ा प्रखंड अंतर्गत जोन्हा के गुड़ीडीह स्थित सेवा धाम में संचालित सेवा भारती शिशु विद्या मंदिर को एनटीपीसी ने सीएसआर मद से चालीस सीटर एक नई बस प्रदान की। सेवा धाम परिसर में 13 नवंबर को एनटीपीसी के जीएम (एच.आर) गौतम राम एवं पुरुषोत्तम लाल ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर बस का लोकार्पण किया।
इस अवसर पर एनटीपीसी के गौतम राम ने कहा कि सेवा भारती के सेवा कार्य प्रेरणादायक है। सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का अलख सेवा भारती जगा रही है। एनटीपीसी द्वारा भविष्य में हर संभव संस्था को सहयोग प्रदान करती रहेगी।
मौके पर एनटीपीसी महिला क्लब की अध्यक्ष पूनम जैन ने भी सेवा भारती के सेवा कार्यो की सराहना की। धन्यवाद सेवा भारती के प्रांतीय उपाध्यक्ष अखिलेश्वर नाथ मिश्र ने किया।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय सेवा भारती के न्यासी गुरुशरण प्रसाद, सह प्रांत संघचालक अशोक श्रीवास्तव, मेकॉन लिमिटेड के पूर्व निदेशक अरुण कुमार अग्रवाल, अखिलेश श्रीवास्त, एनटीपीसी, महिला क्लब की सदस्यों सहित विद्यालय के शिक्षक व बच्चे उपस्थित रहे।
सेवा भारती के ट्रस्टी श्याम टोरका, विद्यालय समिति के उपाध्यक्ष विनय लाल एवं विद्यालय की प्राचार्या पूजा कुमारी ने आगत अतिथियों को अंग वस्त्र भेंटकर स्वागत किया।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


