- विशुनपुरा पंचायत में गृह प्रवेश समारोह संपन्न
विश्वजीत कुमार रंजन
विशुनपुरा (गढ़वा)। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) एवं अबुआ आवास योजना को लेकर बुधवार को विशुनपुरा पंचायत भवन परिसर में समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पात्र लाभुकों को आवास स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। कई लाभुकों को नव-निर्मित आवासों की चाबी सौंपकर गृह प्रवेश कराया गया।
कार्यक्रम में प्रखंड प्रमुख दीपा कुशवाहा, मुखिया प्रमिला देवी, पंचायत समिति सदस्य शांति देवी, प्रखंड आवास समन्वयक निरंजन मिश्रा, वार्ड सदस्य दिनेश कुमार शर्मा, पंचायत सहायक भुनेश्वर राम और खुश्बू देवी विशेष रूप से उपस्थित थीं।
पंचायत समिति सदस्य शांति देवी ने कहा कि प्रधानमंत्री और अबुआ आवास योजना ने गांवों के गरीब व जरूरतमंद परिवारों को सम्मानजनक जीवन जीने का अवसर दिया है। अब कोई भी गरीब व्यक्ति खुले आसमान के नीचे नहीं सोएगा, यह सरकार का संकल्प है।
मुखिया प्रमिला देवी ने कहा कि पंचायत क्षेत्र में योजनाओं का क्रियान्वयन पारदर्शिता के साथ किया जा रहा है। अबुआ आवास योजना का ऐसे पात्र परिवारों को भी लाभ मिल रहा है, जो प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची में शामिल नहीं हो पाए थे।
प्रखंड आवास समन्वयक निरंजन मिश्रा ने कहा कि लाभुकों को सरकार द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुसार राशि दी जा रही है। समय-समय पर तकनीकी सहयोग भी प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लाभुक किसी भी प्रकार की कठिनाई होने पर सीधे प्रखंड कार्यालय या पंचायत स्तर पर संपर्क कर सकते हैं।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


