विश्वजीत कुमार रंजन
गढ़वा। जिला मुख्यालय के समाहरणालय सभागार में दिन उपायुक्त दिनेश यादव की अध्यक्षता में वेदव्यास आवास योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों के चयन से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को आयोजित की गई। इसमें योजना की चयन प्रक्रिया की विस्तृत समीक्षा की गई। कार्य में पूर्ण पारदर्शिता एवं निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए।
बैठक में 22 पात्र लाभार्थियों का चयन किया गया, जिनमें 20 सामान्य वर्ग एवं 2 अनुसूचित जाति श्रेणी के लाभार्थी सम्मिलित हैं। चयनित लाभार्थियों को योजना के दिशा-निर्देशों के अनुरूप आवास निर्माण के लिए स्वीकृति प्रदान की जाएगी।
वेदव्यास आवास योजना का उद्देश्य मत्स्यपालक एवं मछुआ समुदाय के सामाजिक एवं आर्थिक सशक्तिकरण के लिए सुरक्षित, स्थायी एवं सम्मानजनक आवास उपलब्ध कराना है। बैठक में निर्देशित किया गया कि चयनित सभी आवासों की जियो टैगिंग समयबद्ध रूप से सुनिश्चित किया जाए, ताकि कार्य की पारदर्शिता एवं प्रगति की प्रभावी निगरानी की जा सके।
सभागार में आयोजित इस बैठक में उप विकास आयुक्त पशुपतिनाथ मिश्रा, जिला मत्स्य पदाधिकारी धनराज आर. कापसे, कृषि पदाधिकारी खुशबू पासवान, पशुपालन पदाधिकारी, लीड बैंक प्रबंधक सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


