पलामू। जिले में अवैध रूप से संचालित अवैध क्लिनिकों पर पूर्ण रूप से रोक लगाने को लेकर उपायुक्त समीरा एस गंभीर हैं। इसे लेकर उन्होंने अंचल अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी और संबंधित थाना प्रभारी को उनके क्षेत्र अंतर्गत संचालित सभी प्रकार के अवैध क्लिनिकों को सील करने का निर्देश दिया है।
उपायुक्त के निर्देश के आलोक में बीते एक सितंबर को जिले के सभी सीओ ने अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत संचालित कई क्लिनिकों की जांच कर उन्हें सील करने की कार्रवाई की थी। इसके अलावे 13 अक्टूबर को हुसैनाबाद अंचल में दो अवैध क्लीनिक को सील किया गया था।
इस क्रम में रविवार को भी हुसैनाबाद अंचल अंतर्गत खुश्बू क्लीनिक एवं ज्योति चिल्ड्रेन क्लीनिक को भी सील किया गया। हुसैनाबाद अंचल अधिकारी, थाना प्रभारी एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने दोनों क्लिनिक का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों ही क्लिनिक में कई खामियां पायीं गयी, जिसके पश्चात तीनों पदाधिकारियों की मौजूदगी में खुश्बू क्लीनिक एवं ज्योति चिल्ड्रेन क्लीनिक को सील किया गया।
उपायुक्त समीरा एस ने कहा कि जिले में कहीं अभी अवैध रूप से और नियम के अनुसार क्लीनिक का संचालन नहीं होने पर उसको सील करने की कार्रवाई की जायेगी। किसी भी परिस्थिति में लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।
उपायुक्त ने कहा कि जिले में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की निगरानी को लेकर जिला प्रशासन तत्पर है। वे खुद भी स्वास्थ्य केन्द्र व आयुष्मान आरोग्य मंदिर का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति से अवगत हो रहीं हैं। संबंधितों को आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहीं हैं।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


