पटना। बड़ी खबर आई है। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार थमने के बाद केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने एनडीए की जीत पर 100% का भरोसा जताया है।
उन्होंने तेजस्वी यादव के सरकार बनाने के दावों पर चुटकी लेते हुए कहा कि झूठ बोलने और सपने देखने में क्या जाता है? चिराग ने स्पष्ट किया कि बिहार में एनडीए की डबल इंजन सरकार बनेगी और नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री होंगे।
चिराग पासवान ने चुनाव प्रचार के अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि एनडीए गठबंधन इस बार 2010 के विधानसभा चुनाव का रिकॉर्ड भी तोड़ देगा। उन्होंने कहा, “बिहार में एनडीए सरकार सर्वाधिक सीटों के साथ बनेगी, इसमें कोई संदेह नहीं है।
चिराग ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बार-बार बिहार आने और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों ने जनता के मन में एनडीए के प्रति विश्वास को और मजबूत किया है।
महागठबंधन और तेजस्वी यादव द्वारा सरकार बनाने के दावों को खारिज करते हुए चिराग पासवान ने इसे महज एक सपना बताया।
उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई ठोस एजेंडा नहीं है, जबकि एनडीए विकास और विश्वास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहा है। उन्होंने कहा कि जहां भी हम जा रहे हैं सीएम नीतीश का अनुभव और पीएम मोदी की सोच का गठजोड़ साफ दिख रहा है। जनता में गजब का उत्साह है और वह एक मजबूत सरकार चाहती है।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


