
नई दिल्ली। भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने एसएमएस लागू करने का नया नियम एक सप्ताह तक के लिए टाल दिया है। नए नियम के तहत ग्राहकों को ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) मिलने में हो रही असुविधा को देखते हुए यह कदम उठाया है।
ट्राई के अनुसार ग्राहकों को बैंकिंग सेवाओं और ओटीपी मिलने में आ रही परेशानी को देखते हुए नया नियम एक सप्ताह के लिए टाला जा रहा है। दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को अगले सप्ताह से इसे पूरी तरह लागू करना होगा।