- परेशानी होने पर टोल फ्री नंबर 1967 पर करें शिकायत
दुमका। उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने आपूर्ति विभाग की समीक्षा बैठक 4 नवंबर को की। इसमें उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक पीडीएस दुकान निर्धारित समयानुसार संचालित हो। राशन दुकान खोलने का समय भी तय कर दिया।
उपायुक्त ने कहा कि प्रतिदिन सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक दुकान खुली रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को आपूर्ति विभाग से जुड़ी जानकारी या शिकायत दर्ज करने के लिए टोल फ्री नंबर 1967 जारी किया गया है।
उपायुक्त ने निर्देश दिया कि जिले के सभी प्रखंडों में धोती-साड़ी योजना का शत-प्रतिशत वितरण सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बताया कि 18 नवंबर से 15 दिसंबर तक “सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन प्रत्येक पंचायत में किया जाएगा, जिसकी तैयारी सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी समय रहते पूरी करें।
उपायुक्त ने आगे कहा कि 11, 12 एवं 13 नवंबर को जिला स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित होंगे। इनमें आम जनों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी और “सरकार आपके द्वार” अभियान की जानकारी दी जाएगी।
इसके साथ ही उपायुक्त ने निर्देश दिया कि यदि किसी क्षेत्र में दीदी की दुकान स्थापित करने की आवश्यकता है, तो प्रक्रिया प्रारंभ की जाए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं आवासीय भवनों की प्रगति की नियमित समीक्षा करते हुए सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर प्रभावी रूप से लागू किया जाए।
बैठक में सहायक समाहर्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे।
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
व्हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK


