‘तू प्रभ दाता दान मत पूरा हम थारे भेखारी जिओ…’

झारखंड धर्म/अध्यात्म
Spread the love

  • प्रभात फेरी का पुष्प वर्षा एवं आतिशबाजी के साथ स्वागत किया

रांची। श्री गुरु नानक देव जी महाराज के प्रकाश पर्व के उपलक्ष्‍य में 29 अक्टूबर को गुरुद्वारा श्री गुरु नानक सत्संग सभा की प्रभात फेरी निकाली गई। ‘कल तारण गुरु नानक आया’ के जयकारे के साथ प्रभात फेरी सुबह 5.30 बजे दर्शन दिऊडी गेट से निकल कर ललित किंगर, मनोहर लाल मिढा, रमेश तेहरी, श्याम लाल गाबा, अर्जुन देव मिढा की गली होते हुए दर्शन दिऊडी गेट वापस पहुंचकर सुबह 8 बजे समाप्त हुई।

फेरी में सत्संग सभा की कीर्तन मंडली के सुंदर दास मिढ़ा, जसपाल मुंजाल, इंदर मिढा, रमेश पपनेजा, बबली दुआ, गीता कटारिया, शीतल मुंजाल, इंदु पपनेजा, नीता मिढ़ा, रेशमा गिरधर, मनजीत कौर, बबीता पपनेजा ने “नानक भव जल पार परै जो गावै प्रभु के गीत…” और “तू प्रभ दाता दान मत पूरा हम थारे भेखारी जिओ…” एवं “दीन दरद निवार ठाकुर राखै जन की आप…” शबद गायन कर साध संगत को गुरवाणी से जोड़ा।

सभी श्रद्धालुओं ने जगह-जगह प्रभात फेरी का पुष्प वर्षा एवं आतिशबाजी के साथ स्वागत किया। सरदार छोटू सिंह ने निशान साहब उठाकर प्रभात फेरी की अगुवाई की। मनीष मिढ़ा ने श्रद्धालुओं के घरों के सामने वाहेगुरु से अरदास की। प्रभात फेरी के समापन पर सत्संग सभा द्वारा श्रद्धालुओं के बीच चाय नाश्ते का लंगर चलाया गया।

प्रभात फेरी में अर्जुन दास मिढा, अशोक गेरा, मोहन काठपाल, जीवन मिढ़ा, महेंद्र अरोड़ा, आशु मिड्ढा, नवीन मिढा, रमेश गिरधर, राजेन्द्र मक्कड़, हरीश तेहरी, भरत गाबा, पंकज मिढ़ा, बसंत काठपाल, हरविंदर सिंह, मनीष मल्होत्रा, गौरव मिढ़ा, अमन डावरा, पियूष मिढ़ा, उमेश मुंजाल, गुलशन मिढ़ा, कमल मुंजाल, मनीष गिरधर, सूरज झंडई, रौनक ग्रोवर, जितेश बेदी, मोहित झंडई, घनश्याम मुंजाल शामिल थे।

इसके अलावा ज्ञान मादन पोतरा, हैप्पी अरोड़ा, वंश डावरा, रिकी मिड्ढा, पीयूष थरेजा, राकेश गिरधर, दिलीप सिंह, राजन मिड्ढा, जसवंत चूचरा, खुशबू मिड्ढा, हरजिंदर कौर, उषा पपनेजा, ममता थरेजा, बिमला मिढा, प्रेमी काठपाल, नीतू किंगर, उषा झंडई, निशा किंगर, रजनी कौर, गूंज काठपाल, सुषमा गिरधर, दुर्गी देवी मिड्ढा, राज काठपाल, रानी तलेजा, स्वीटी सिडाना, अमर मुंजाल, सुषमा गिरधर, रजनी तेहरी, रिशा मुंजाल, मिताली तेहरी समेत अन्य भी शामिल थे।

यहां सीधे पढ़ें खबरें

खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्‍य खबरें भी पढ़ सकते हैं।

आप अपने न्‍यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्‍टाग्राम, X, स्‍वदेशी एप arattai सहित अन्‍य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्‍दी न्‍यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।

हमारे साथ इस लिंक से जुड़े

स्‍वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230

व्‍हाट्सएप पर इससे जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK