पटना। बिहार की नीतीश कुमार की सरकार ने दीपावली और छठ पर्व को देखते हुए राजधानी पटना समेत पूरे जिले में चिकित्सा व्यवस्था को हाई अलर्ट पर रखा है।
इस दौरान पटाखों और आग से संभावित दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए सभी सरकारी अस्पतालों में 24 घंटे इमरजेंसी सेवा चालू रखी गई है।
इसके साथ ही क्विक रिस्पांस टीम (क्यूआरटी) का भी गठन किया गया है, जो किसी तरह की आपात स्थिति में जल्द से जल्द कार्रवाई करेगी। दीवाली-छठ पूजा के दौरान सभी चिकित्सकों और स्वास्थ्यकर्मियों की छुट्टियां रद्द रहेंगी।
यहां 24 घंटे मिलेगी सेवा
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिले के पीएमसीएच, आइजीआइएमएस, एनएमसीएच, पटना एम्स, गार्डिनर रोड अस्पताल, एलएनजेपी अस्पताल सहित सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में इमरजेंसी सेवाएं 24 घंटे उपलब्ध रहेंगी। इस दौरान आग से जलने, झुलसने या पटाखों से जलकर घायल होने वाले केस को प्राथमिकता दी जाएगी।
निजी अस्पतालों को भी किया अलर्ट
इसके लिए सभी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों को इससे संबंधित दवाओं व संसाधनों का पूरा स्टॉक रखने का निर्देश जारी किया गया है। इस कड़ी में स्वास्थ्य विभाग ने निजी अस्पतालों को भी सतर्क रहने और सरकारी व्यवस्था में सहयोग करने का निर्देश दिया है।
24 घंटे एंबुलेंस की रहेगी तैनाती
इसके अलावा भीड़-भाड़ वाले इलाकों और संवेदनशील जगहों पर भी एंबुलेंस की तैनाती की जाएगी। बता दें कि 20 अक्टूबर को दीपावली, जबकि 25 से 28 अक्टूबर तक छठ पर्व का आयोजन होगा। इन दोनों ही त्योहारों में आतिशबाजी की धूम रहती है। जिस कारण कई बार लोग दुर्घटना के भी शिकार हो जाते हैं। ऐसी घटना में तुरंत इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग ने यह तैयारी की है।
परेशानी होने पर यहां करें फोन
- पीएमसीएच कंट्रोल रूम: 0612-2300080
- पीएमसीएच अधीक्षक: 9470003549
- पीएमसीएच प्रिंसिपल: 9470003552
- आईजीआइएमएस: 9473191807 / 0612-2297099
- पटना एम्स: 9470702184 / 0612-2451070
- गार्डिनर रोड अस्पताल: 8521861020
- राजवंशी नगर एलएनजेपी अस्पताल: 9431022000
- सिविल सर्जन कार्यालय: 9470003600
खबरें और भी हैं। इसे आप अपने न्यूज वेब पोर्टल dainikbharat24.com पर सीधे भी जाकर पढ़ सकते हैं। नोटिफिकेशन को अलाउ कर खबरों से अपडेट रह सकते हैं। साथ ही, सुविधा के मुताबिक अन्य खबरें भी पढ़ सकते हैं।
आप अपने न्यूज वेब पोर्टल से फेसबुक, इंस्टाग्राम, X, स्वदेशी एप arattai सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी जुड़ सकते हैं। खबरें पढ़ सकते हैं। सीधे गूगल हिन्दी न्यूज पर जाकर खबरें पढ़ सकते हैं। अपने सुझाव या खबरें हमें dainikbharat24@gmail.com पर भेजें।
स्वदेशी एप पर इससे जुड़ें
https://chat.arattai.in/groups/t43545f313238383036363337343930333731343936395f32303030323937303330392d47437c3031303131353032363138323137353934323036313934393230
हमसे इस लिंक से जुड़ें
https://chat.whatsapp.com/H5n5EBsvk6S4fpctWHfcLK